शास. उच्च. माध्य. विद्या. उमरिया में बाल दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम व उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ. सीधी.

मंगल भारत सीधी: आज पूरे भारतवर्ष में बाल दिवस का कार्यक्रम

बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं वही सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय. उच्च .माध्य. विद्या. उमरिया में बाल दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य अशोक कुमार बैस द्वारा पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के प्राचार्य द्वारा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एवं बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं.