रेलवे विभाग की लापरवाही से स्वतय आधिपत्य भू स्वामी परेशान
.सीधी.

रामपुर नैकिन: आवेदक अजय कुमार सिंह तनेश्वर की नेपाल सिंह निवासी ग्राम पटेहरा तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय/भू अर्जन अधिकारी सीधी को आवेदन पत्र के माध्यम से 02.02 2022 को सूचित किया गया था कि भूमि खसरा क्रमांक 921/2/1 स्थित ग्राम पटेहरा पटवारी हल्का पटेहरा रामपुर नैकिन तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश भू स्वामी आवेदक थे जिसकी भूमि क्रमांक 921/2/1/1 का रकवे में 0.120है0 रकवा में आवेदक द्वारा अधिकृत का मुआवजा भुगतान कर दिया गया था और आवेदक का 0.60 है0 रकबे में ताबीज कास्ट है.
0.68 है0 रकवा मकान सहित बचा रहा किंतु रेलवे लाइन की मिट्टी सीधा करने पर आवेदक का मकान भी आंवेदक द्वारा कराई जा रहे ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन में फंसा दिया गया है जिसका ना तो किसी प्रकार का अधिग्रहण किया गया है और ना ही मुआवजा का भुगतान ही किया गया है जिसे दिलाए जाने हेतु जिला कलेक्टर की यहां आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका था.
लेकिन आज दिनांक तक सत्य एवं आधिपत्य का भूमि स्वामी अपने हक के लिए परेशान हो रहा है
एवं रेलवे के ठेकेदार श्री गोपाल जी द्वारा तानाशाही रवैया से अवैध रूप से कार्य एवं अवैध मिट्टी एवं मुर्मू का उत्खनन कर कहीं ना कहीं राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं जिसमें यह बेचारी ग्रामीण जन एक दो बार मौखिक एवं लिखित आवेदन भी दे चुके हैं मगर सुनने वाला कोई भी नहीं है मैं आपका ध्यान आकर्षण करने का कष्ट करूंगा रेलवे के ठेकेदार गोपाल श्री जी द्वारा कहा जाता है कि हमारा हफ्ता महीना बधा है किसन को जो भी करना हो वह कर ले बाकी प्रशासन को मैं देख लूंगा.