“जादू नही विज्ञान है ” का आयोजन संदीपनी विद्यालय रामपुर नैकिन के प्रांगण में आयोजित हुआ.

मंगल भारत.सीधी.जिसमें छात्र/छात्राओं के व्दारा गाँव मे फैली कुरूतियों के माध्यम से लोगो को किस प्रकार भ्रमित किया जाता है जबकि वह विज्ञान के कारण होता है के माध्यम से जागरूक किया गया विभिन्न प्रकार के छोटे छोटे कैमिकल का प्रयोग कर के छात्रों ने प्रयोग के माध्यम से जागरूक किया वही मंचन कर बैज्ञानिकों के व्दारा प्रयोग कर अनेक प्रयोगों को कर के उपस्थिति छात्रों एवं लोगो को आनंद से आंनदित किया प्राचार्य बद्री प्रसाद त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज विज्ञान का समय है.
सब को जागरूक होने की आवश्यकता है,आप सभी लोगो ने आज के कार्यक्रम के माध्यम से देखा कि किस प्रकार न पढ़े-लिखे लोगो को जादूगार किस प्रकार से पागल बनाकर उनको लूटने का प्रयास करते है जबकि वह बैज्ञानिक कारण होता है आप सभी छात्रों को सतत जागरूक होकर अध्ययन करना चाहिए ताकि आप को भविष्य में कोई परेशान न कर सकें विज्ञान शिक्षकों ने भी अपने अपने उदबोधन में आज के समय मे विज्ञान के चमत्कार से अवगत कराया अंत मे राष्ट्रगीत गायन उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।