जीएमसी में मारपीट: 15 छात्रों को किया था सस्पेंड, इनमें से 6 पर एफआईआर

जीएमसी में मारपीट: 15 छात्रों को किया था सस्पेंड, इनमें से 6 पर एफआईआर.

गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में हुए मारपीट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सस्पेंड किए गए 15 एमबीबीएस छात्रों में से 6 पर शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली। मामला रैगिंग और हिंसा से जुड़ा बताया जा रहा है। 22 वर्षीय पारस मरैया, जो ईदगाह हिल्स में रहता है और मूल रूप से मुरार (ग्वालियर) का निवासी है, सेकंड ईयर का डे-स्कॉलर छात्र है। पारस ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 1:15 बजे वह सीनियर युगीन चौधरी और बैचमेट निधि तोमर के साथ कैंटीन में मैगी खाने गया था। वहां मौजूद बैचमेट वं हॉस्टलर पुष्पेंद्र सिंह ने फोन कर अन्य छात्रों को बुला लिया। पुष्पेंद्र के कहने पर अजय ब्राह्मणे, शिवम महावर, देव रघुवंशी, विवेक मालवीय और अमन पांडे पहुंच गए और पारस को गालियां देने लगे। विरोध करने पर सभी ने उस पर हमला कर दिया। जूनियर छात्र घटना को रैगिंग का मामला बता रहे हैं, जिससे कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दो दिन पहले हॉस्टल में रूम को लेकर जूनियर और सीनियर छात्रों में तनाव हुआ था।
21 जिला सहकारी बैंक अब सीईओ के हवाले
मप्र के 21 जिला सहकारी बैंकों को नए सीईओ के हवाले कर दिया गया है। इनमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के भी बैंक शामिल हैं। अभी तक परंपरा रही है कि 4-5 सालों के अनुभवी लोगों को सीईओ की जवाबदारी दी जाती थी। पहली बार नए लोगों को कुर्सी पर बिठाया गया है। हाल ही में अपैक्स बैंक ने भर्ती परीक्षा आयोजित करके सीईओ पद पर 21 उम्मीदवारों को चुना था। सोमवार से ये बैंकों के मुखिया बनकर काम करेंगे। नए सीईओ भोपाल, सीहोर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, छतरपुर, गुना, खरगोन, झाबुआ सहित 21 जिलों में बिठाए गए हैं। इन्हें प्रभारी सीईओ कहा जाएगा, लेकिन जिला बैंक से जुड़े सभी पावर इनके पास होंगे। भोपाल में गीतेश लिल्हारे, सीहोर में सौरभ जूनवाल और ग्वालियर में हिमांशु खाड़े प्रभारी सीईओ होंगे। अपैक्स अपैक्स बैंक से जुड़े पूर्व पदाधिकारियों ने इस नियुक्ति पर आपत्ति उठा दी है।
शराब ठेकेदार की खुदकुशी का मामला- घूस मांगने वाली सहायक आबकारी आयुक्त सस्पेंड
देवास जिले में शराब ठेकेदार महेश मकवाना की खुदकुशी के 27 दिन बाद शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में मकवाना ने आरोप लगाया कि सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित हर माह 7.50 लाख रुपए की घूस मांग रही थीं। तनाव के चलते मकवाना ने आत्महत्या का निर्णय लिया। वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मंदाकिनी दीक्षित को सस्पेंड कर दिया। वाणिज्यिक कर विभाग ने कहा कि आरोप प्रथम दृष्टया गंभीर हैं और सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय आबकारी आयुक्त ग्वालियर रहेगा। देवास जिले में कुल 69 एकल मदिरा समूह हैं। अप्रैल में 7 ऐसे समूह थे, जहां लाइसेंस मिलने के बाद भी ठेकेदारों ने अपना ठेका छोड़ दिया।
मप्र के राज्यपाल को अमित शाह बनकर किया कॉल… 6 हुए आरोपमुक्त
देश के गृह मंत्री अमित शाह बनकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल को फर्जी नियुक्ति कराने के लिए फोन करने के मामले के 6 आरोपियों को कोर्ट ने आरोपमुक्त कर दिया है। मामले में हाईकोर्ट ने 16. मार्च 2023 को मुख्य आरोपी चंद्रेश शुक्ला और कुलदीप बाघेला के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त कर दिया था। लेकिन, इस मामले में संलिप्त अन्य 6 आरोपियों के खिलाफ भोपाल कोर्ट में केस चल रहा था। इनमें दक्ष अग्रवाल, सैय्यद मुजफ्फर सलमान, तारीफुल चौधरी, हिजाम ज्यूस, परवीना बानो और प्रकाश सेलार का नाम था। इन पर आरोप था कि इन्होंने मुख्य आरोपियों को अपनी आईडी पर सिम आसाम से एक्टिवेट करवाकर 1 लाख 9 हजार रुपए में बेची थी। इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश अतुल सक्सेना ने फैसला सुनाया है।