गांजा तस्करी में मंत्री के भाई की गिरफ्तारी पर घेर
भोपाल/मंगल भारत

सरकार की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की कथित गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तारी के बाद स्थानीय कांग्रेसी पूर्व विधायक कल्पना चौधरी ने मोर्चा खोल दिया है। सतना से लेकर भोपाल में राज्य मंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। मंत्री बागरी के खिलाफ मंगलवार को सतना में प्रदर्शन किया गया। रैगांव से विधायक रही कांग्रेस नेत्री कल्पना वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ सतना कलेक्ट्रेट का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के उपरांत, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि राज्य मंत्री को उनके पद से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके परिवार से जुड़े मादक पदार्थों की तरकरी के पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाय। इसके बाद युवक कांग्रेस ने शहर के सिविल लाइन चौराहे में पुतला दहन कर धरना दिया और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा यदि मंत्री को जल्द बर्खास्त नहीं किया गया तो युवक कांग्रेस भोपाल में मंत्रालय के सामने भी प्रदर्शन करेगा। इधर भोपाल में भी जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने भी प्रतिमा बागरी के बंगले के सामने प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की। शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा कि नैतिकता के चलते मंत्री बागरी को स्वयं इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भाजपा और उसकी सरकार का असली चेहरा है।
सत्ता के नशे में डूबी भाजपा सरकार : जीतू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्यमंत्री बागरी के भाई की गिरफ्तारी को लेकर सरकार और भाजपा पर कटादा किया है। उन्होंने कहा कि पूरी सरकार सत्ता के नशे में डूबी हुई है। प्रदेश में अब ड्रग नेटवर्क नहीं, बल्कि भाजा रिश्तेदार नेटवर्क सक्रिय हो गया है।
ये सरकार के लिए शर्मनाक: सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा इसे सरकार की कमजोरी ही कहा जाएगा कि उनके नीति नियंताओं में ऐसे लोग भी शामिल है, जिनके परिवार नशे के कारोबार में लिप्त है। सिंधार ने इस संबंध में सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि ये न सिर्फ सरकार के लिए शर्मनाक है, बल्कि भाजपा के लिए भी गौरव की बात नहीं कही जा सकती। इससे पहले 3 दिसंबर को यूपी के बांदा पुलिस ने राज्यमंत्री के बहनोई शैलेन्द्र सिंह को भी इसी आरोप में आरोप में पकड़ा था। उन्होंने लिखा कि राज्यमंत्री का भाई गांजा तस्करी का आरोपी निकला। यह बात सुनने में आश्चर्यजनक लगे पर ये सच है कि मंत्रिपरिषद की सदस्य प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया गया। अनिल बागरी और उसके साथी पंकज सिंह के पास से 46 किलो गांजा बरामद हुआ है।
मंत्री ने दी सफाई…गांजा तस्कर मेरा भाई नहीं
इस मामले में मंगलवार को राज्यमंत्री बागरी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि गांजा तस्कर मेरा भाई नहीं है, कोई भी अपने आप को रिश्तेदार बना लेता है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, जो गलत करेगा उसे सजा मिलेगी। आप लोग (मीडिया) अपने आप से निर्णय लेते है, इसलिए पहले तथ्यों की जांच करें, फिर रिश्तेदार बनाएं।