सरकारी पेंशन खातों में 44 लाख का घोटाला ईओडब्ल्यू ने सात लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी

सरकारी पेंशन खातों में 44 लाख का घोटाला ईओडब्ल्यू ने सात लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी

मध्यप्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने सरकारी पेंशन खातों में 44 लाख रुपये के घोटाले की जांच के बाद सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। जांच में सामने आया कि बैंक ऑफ इंडिया के दो कर्मचारियों ने तीन साल तक निष्क्रिय खातों को अवैध रूप से सक्रिय कर 44.11 लाख रुपये का गबन किया। मंगलवार, 9 दिसम्बर को ईओडब्ल्यू ने आरोपी दीपक जैन, अजय सिंह परिहार, खुशबू खान, अफरोज खान, ललिता ठाकुर, कल्पना जैन, हेमलता जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। साथ ही अन्य संभावित सहयोगियों की जांच जारी है। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश, आईटी एक्ट के तहत पहचान और डेटा का दुरुपयोग, साइबर धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। ईओडब्ल्यू ने बैंक ऑफ इंडिया, भोपाल जोन से मिली शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि बैंक कर्मचारी दीपक जैन और अजय सिंह परिहार ने योजनाबद्ध तरीके से खातों में हेराफेरी की।
कांग्रेस प्रवक्ताओं के चयन के लिए गठित की ग्यारह सदस्यीय समिति
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं के चयन के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम के संचालन के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से योग्य, प्रभावी और जनसंवेदनशील प्रवक्ताओं का चयन करना है, ताकि कांग्रेस पार्टी के विचार, नीतियां और जनता के मुद्दों को सशक्त ढंग से जनता के बीच प्रस्तुत किया जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर समिति बनाई गई है। इसमें अभय तिवारी प्रभारी मीडिया एवं कम्युनिकेशन और अवनीश भार्गव अध्यक्ष सेवादल, यश घनघोरिया अध्यक्ष युवक कांग्रेस, रीना बोरीसी अध्यक्ष महिला कांग्रेस, आयुषतोष चौकसे अध्यक्ष भारतीय छात्र संगठन, महेन्द्र जोशी प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम, मेघा परमार अध्यक्ष बाल कांग्रेस, अभिनव बारोलिया, मिथुन अहिरवार, राहुल राज और आनंद जाट को सदस्य नियुक्ति किया गया है।
विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने बोर्ड की हेल्पलाइन सहारा
दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में मात्र डेढ़ माह का समय शेष बचा है। इस बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन में विद्यार्थी भय एवं आशंकाओं से भरे प्रश्न पूछ रहे हैं। ऐसे वक्त में उन्हें खुश रहकर पढ़ाई करने के तरीके बताये जा रहे हैं। इधर बोर्ड ने हेल्पलाइन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे छात्र-छात्राओं की समस्याओं का संतोषजनक समाधान किया जाए। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दसवीं एवं बारहवीं की प्रथम परीक्षा में करीब 20 लाख विद्यार्थी सम्मिलित होने जा रहे हैं। चार हजार केन्द्रों पर दोनों ही कक्षाओं का एग्जाम संपन्न कराया जाएगा। इस समय बोर्ड की हेल्पलाइन में कांउसलरों की मानें तो अभी तक विद्यार्थी विषय संबंधी दिक्कतें बता रहे थे।
डिजिटल शिक्षा तीन लाख शिक्षकों को बांटे टैबलेट
प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को डिजिटल उपकरण प्रदान कर सक्षम बनाया जा रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में डिजिटल टेक्नोलॉजी के विकास और स्कूल के सभी स्तरों पर प्रौद्योगिकी के उभरते हुए भविष्य को देखते हुए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑनलाइन शिक्षण मंच और उपकरणों की उपलब्धता की सिफारिश की गई है। इसके तहत प्रदेश में प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय विद्यालयों के 2 लाख 43 हजार शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किए हैं। विभाग ने सरकारी हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के 44 हजार शिक्षकों को भी टैबलेट उपलब्ध कराए हैं। इस तरह से करीब 3 लाख शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराए जा चुके हैं। विभाग ने प्रदेश के 52 सांदीपनि विद्यालयों में रोबोटिक्स लैब स्थापित किए हैं। इस वर्ष विभाग ने 458 पीएम श्री स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब विकसित की हैं। राज्य के 100 प्रतिशत जन शिक्षा केन्द्र, जिनकी संख्या 3063 है, उन केन्द्रों में हाई परफार्मेंस पीसी प्रिंटर और यूपीएस की उपलब्धता सुनिश्चित की है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने की सिफारिश की गई है।