जानकारी सत्यापित नहीं होने पर डीईओ को नोटिस

शिक्षकों की सेवा संबंधी जानकारी सत्यापन सहित अन्य बिंदुओं की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट नहीं करने पर लोक शिक्षण संचालनालय ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। यह कार्य जिम्मेदारी के साथ प्राचार्यों को करवाना था। इस लापरवाही को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक केके द्विवेदी ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में बताया गया है कि संचालनालय के 14 अक्टूबर को लिखे गए पत्र के अनुसार एजुकेशन पोर्टल 3.0 के तहत एम्प्लोयी डायरेक्टरी में शिक्षकों की सेवा संबंधी जानकारी और पदस्थी संस्था, पदनाम, एवं विषय के सत्यापन की कार्यवाही संकुल प्राचार्य-बीईओ द्वारा उनकी सेवा पुस्तिका से मिलान उपरांत करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में उक्त कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। इसके बाद भी संकुल-विकासखंड स्तर पर उक्त कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण नहीं किया गया।
मिड करियर ट्रेनिंग में एमपी के 30 एडिशनल एसपी ले रहे प्रशिक्षण
मप्र पुलिस ने मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में राज्य पुलिस सेवा के 30 एडिशनल एसपी (एएसपी) रैंक के अफसरों को यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भेजा है। ये अधिकारी आधुनिक पुलिसिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग के जरिए अफसरों को बदलते दौर में कानून-व्यवस्था की चुनौतियों के अनुरूप ढालने और उन्हें प्रभावी पुलिस नेतृत्व के लिए तैयार किया जाएगा। चार हफ्ते से अधिक की अवधि वाला यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चार प्रतिष्ठित संस्थानों में आयोजित किया गया है। इससे पहले इन अफसरों ने चार चरणों में मप्र पुलिस अकादमी, आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में प्रशिक्षण हासिल किया था। प्रशिक्षण के दौरान भारत में इन अफसरों को सोशल लेजिस्लेशन, ई-गवर्नेंस, पब्लिक ऑर्डर, विक्टिमोलॉजी तथा अन्य विभागों से संबंधित अधिनियमों पर गहन जानकारी दी गई।
निजी विवि आयोग में नियुक्त किए जाएंगे दो और सदस्य विनियामक
उच्च शिक्षा विभाग निजी विवि विनियामक आयोग के दो और सदस्यों की नियुक्ति करेगा। विभाग ने गत पांच नवंबर को हिंदी विवि के पूर्व कुलगुरु प्रो खेमसिंह डेहरिया को आयोग का सभापति, पूर्व आईएएस महेश चंद्र चौधरी को प्रशासनिक सदस्य, अंशकालिक सदस्य के तौर पर डॉ सुनील कुमार सिंह राठौर और ग्वालियर के एसएलपी कॉलेज के प्रोफेसर देवेंद्र सिंह गुर्जर को आयोग का सचिव नियुक्त किया था। सभी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। विभाग आयोग में एक अंशकालिक और एक एकेडमिक सदस्य की नियुक्ति होना शेष है। अधूरे आयोग से काफी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए आयोग को पूरा करने के लिए यह नियुक्तियां की जाएंगी।
नौरादेही में चीतों के साथ बाघ और तेंदुए देख सकेंगे पर्यटक
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े और सातवें टाइगर रिजर्व वीरांगना दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व में बाघ और तेंदुओं के बाद जल्दी ही पर्यटक चीतों को भी देख सकेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा के बाद वन विभाग ने नौरादेही टाइगर रिजर्व में चीतों की बसाहट को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि वर्तमान में श्योपुर के कूनो अभ्यारण्य और गांधी सागर अभयारण्य चीतों का आवास है। प्रदेश सरकार द्वारा नौरादेही को चीतों के तीसरे आवास के रूप में चिन्हित किया गया है। खास बात यह है कि नौरादेही में चीते बाघों के साथ खुले जंगल में विचरण करेंगे। साथ ही तेंदुओं, भेडि़ए और मगरमच्छों के साथ प्राकृतिक वातावरण में जीवन यापन करेंगे। 2023 में अस्तित्व में आए नौरादेही टाइगर रिजर्व 2339 वर्ग किमी में फैला हुआ है, लेकिन इस घने जंगल में बाघों की संख्या केवल 26 है।