जिले के कलेक्टर के आदेश का भी कोई असर नहीं।।।।।।।।।।।।।
मंगल भारत :-सीधी:-जिले में जहां एक तरफ जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार का कहना है कि अब किसी भी घाट से रेत की निकासी नहीं होगी वहीं पर देखा जाए तो रामपुर नैकिन भितरी मे कई घाटों से अवैध रेत की निकासी जोरों से चालू है चाहे वह खड्डी चौकी हनुमानगढ़ यहां तक की रामपुर नैकिन गेट के सामने से और सर के ऊपर से दिनदहाड़े बालू निकल रही है इस मुद्दे में जब दबी जुबान से कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनका साफ-साफ कहना रहता है कि ऊपर से आदेश है क्या करें मजबूर हैं ऊपर के आदेश का पालन करना ही पड़ेगा नेता मंत्री अधिकार की सुननी पड़ेगी यदि नहीं सुनता तो लाइन अटैच मिलेगा या फिर ट्रांसफर मजबूर हैं क्या करें जैसा देश वैसा भेष हाल फिलहाल कुछ दिन पहले आपको पेपर की सुर्खियों में और सोशल मीडिया में आपने देखा होगा कि एक सैनिक अवैध रेत उत्खनन के लिए हमारे जिले के SP साहब को आवेदन दिए थे जिसमें कुछ लोगों द्वारा उसी के ऊपर आरोप लगाते हुए दिखे कि यह अवैध वसूली करते हैं कहीं ना कहीं आपने देखा होगा की इसके पहले भी चाहे D,N राज का कार्यकाल रहा हो चाहे पुष्पेंद्र मिश्रा का जिसमें एक ऑडियो भी वायरल हुई थी एक सिपाही के द्वारा की अवैध उत्खनन को लेकर कि ऐसे यदि खुलेआम पैसे लोगे तो मैं ऊपर बैठे अधिकारी कर्मचारी को क्या जवाब दूंगा सीधी जिले के चुरहट विधानसभा की स्थिति अवैध उत्खनन को लेकर बहुत ही दयनीय है यहां नेताजी रीवा में कहते हैं कि राजेंद्र शुक्ला द्वारा निलम मिश्रा के ऊपर अवैध उत्खनन का दबाव बनाते हैं जबकि वह चुरहट विधानसभा को नहीं देखते हैं कि यहां पर क्या हो रहा है क्या इस सब मामले में चाहे आपके कांग्रेस के नेता हो चाहे भाजपा के क्या सभी शामिल हैं यहां पर कलेक्टर के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है.(शिकायतकर्ता का बयान)मैं सैनिक सतीश चतुर्वेदी पदस्थ कश्मीर ,,मैने छुटटी के दौरान रेत के अबैध उतखनन में रोक लगाने के लिए आदरणीय पुलिश अधीक्षक सीधी को लिखित शिकायत की थी कि रेत दलाल आशीष तिवारी निरंतर रेत का अबैध उत्खनन करबा रहा तथा गाङी मालिको से 5000हजार रूपये बसूलता हैं एव वो मेरे तहसील में बिगत पांच बर्षो से रेत की दलाली कर रहां हैं,, जैसे ही आशीष तिवारी को शिकायत का पता चला मेरे रहते हुऐं उसने अपने दो दलाल भेजे जिनका नाम प्रमोद तिवारी हैं वो मुझे खरीदने की कोशिश करते रहे मगर मैने उन्हे अपने घर से भगा दिया ये कहकर कि आप लोग रेत का अबैध उत्खनन बंद कर दो! इसके बाद मेरी अवकाश खतम हो गयी मैं अपनी duty ज्वाईन कर चूका हैं,,इसके बाद आशीष तिवारी एंव प्रमोद तिवारी पुना मेरे घर आकर मेरे परिवार को धमकी दियें कि बोले शिकायत बापस ले ले नही जीना हराम कर दूगां धमकी देकर चले गयें जिसकी शिकायत मेरे घरबालो ने पुलिश अधीक्षक सीधी महोदय से की हैं,,उसी के रेत दलाल साथी उसी के कहने पर आदरणीय एसएस पी शर्मा जी को ज्ञापन सौपे कि फौौजी सतीश वाहन मालिको से लूटपाट करता है जो कि पूर्ण रूप से मेरे उपर गलत आरोप लगाये गये हैं मै सैनिक हू मैने अबैध रेत उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाई मै पीछे नही हटूगां मुझे आदरीय पुलिश अधीक्षक पर पूर्ण विश्वाश हैं कि उनके द्रारा रेत मांफियो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी,,आशीष तिवारी जैसे रेत दलाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी ,,जय हिंदं
सतीश चौबे आर्मी जवान का साफ-साफ कहना है कि भाई साहब मैं विगत कई दिनों से अपने कार्य पर कश्मीर में पदस्थ हूं हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह सब मिथ्या हैं जिसकी मैंने ऊपर अपने अधिकारी से भी बात की है और कोर्ट में भी लगा दिया हूं अब मेरे को अपने आर्मी के ऊपर भरोसा है और कोर्ट जो भी न्याया लेगी वह मुझे शर्वमान्य है.