सही मार्गदर्शन के लिए मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करें पीएम मोदी: दिग्विजय सिंह

 

मंगल भारत सतना !

30 जून 2018

 

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और मध्‍य प्रदेश पूर्व सीएमदिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कबीरदास जी की निर्वाणस्‍थली मगहर जाने पर तंज कसा है और उन्‍हें सलाह दी है कि सही मार्गदर्शन के लिए उन्‍हें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। दिग्विजय ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि पीएम मोदी जैन साधुओं से प्रशंसा कराकर अब 25वें तीर्थंकर बनने का प्रयास कर रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि अमित शाह अब प्रधानमंत्री मोदी को अपना भगवान मानने लगे हैं।

दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर पीएम मोदी की मगहर यात्रा पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि आरएसएस भारत का नया इतिहास लिखना चाहता है, इसलिए उनके लिए 200-400 साल का समय किसी भी देश के हजारों साल के इतिहास में मायने नहीं रखता। उन्‍होंने कहा कि गोरखनाख जी, गुरू नानक जी और कबीर जी के विचारों में मेल था। उनके मूल धर्म की परिभाषा नेक इंसानियत थी।

 

उन्‍होंने कहा, ‘क्या मोदी जी जिन लोगों को सोशल मीडिया पर follow करते हैं, उनमें से कई लोग जो खुले रूप से झूठी अफ़वाहें फैलाकर, नफरत के बीज बोकर हिंसा फैलाते हैं, उनको unfollow करेंगे? कभी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हीं की मदद से यहां तक पहुंचे हैं। मोदी जी आप मगहर कबीर की समाधि पर गए और आपने लंबा चौड़ा बेतुका और ऐतिहासिक मिथ्या पर आधारित भाषण अपनी चिर परिचित शैली में ठोक दिया। अगर वाकई आप कबीर की वाणी और विचार से प्रभावित हैं तो उनके कुछ दोहे आपको भेज रहा हूं।’

दिग्विजय ने कहा, ‘मुझे पता नहीं आप मुझे सोशल मीडिया पर follow करते हैं या नहीं पर अगर ना करते हैं तो कृपया मुझे follow करें। आपको सही मार्गदर्शन मिलेगा।’

 

ट्विटर पर दिग्विजय सिंह को फॉलो करते हैं पीएम
बता दें कि पीएम मोदी ट्विटर पर दिग्विजय सिंह को फॉलो करते हैं लेकिन खुद दिग्विजय उन्‍हें फॉलो नहीं करते हैं। उधर, दिग्विजय सिंह की इस सलाह पर ट्विटर पर कॉमेंट की बाढ़ आ गई है।