बीजेपी सरकार ने इस साल बजट में अपनी महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की घोषणा की थी. लेकिन, अब बीजेपी की सरकार वाले दो राज्य इसमें ख़ास रूचि नहीं दिखा रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में पहले पन्ने पर लगी इस खबर में बताया गया है कि राजस्थान और महाराष्ट्र इस योजना को लागू करने की ख़ास इच्छा जाहिर नहीं रहे हैं.
महाराष्ट्र ने का कहना है कि उसके पास इस योजना के लिए पैसा नहीं बचा है. किसानों की ऋण माफ़ी के लिए 22,000 करोड़ रूपये के ख़र्च के बाद इस योजना के लिए बजट निकाल पाना मुश्किल है.
इसके अलावा महाराष्ट्र ऐसी ही एक और महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना चला रहा है. वहीं, राजस्थान में भी पहले से ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना चल रही है. इसलिए वह भी आयुष्मान योजना को लेकर उलझन में है.