पहले कमलनाथ और अब सिंधिया को बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर भावी सीएम

मप्र में भाजपा के विजयी रथ को रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा अपने जिन दो बड़े नेताओं को कमान सौंपी गई है, उनके समर्थक अभी से आपस में ही भावी मुख्यमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर उलझते हुए दिख रहे हैं। प्रदेश में वैसे तो अभी विस चुनाव होने में चार माह से अधिक का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी से सोशल मीडिया पर राजनीतिक सरगर्मियां बढऩे लगी हैं। कांग्रेस ने पूर्व की तरह ही इस बार भी प्रदेश में सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है, लेकिन ट्विटर और फेसबुक पर कमलनाथ के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को भावी सीएम के रूप में पेश किया जा रहा है। हालांकि ट्विटर पर जो लोग इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं, वे वही लोग हैं जो एक दिन पहले तक कमलनाथ को अगला सीएम बनाने के लिए ट्वीट कर रहे थे। ट्विटर ट्रेंड में शुक्रवार तक जहां कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की बात उठ रही थी, वहीं शनिवार को इसमें सिंधिया ट्रेंड थे। रात नौ बजे तक करीब 1100 से ज्यादा लोगों ने राय दी।
कमलनाथ को सीएम बनाने का ट्वीट करने वाले निशीथ सरन नामक ट्विटर अकाउंट से सिंधिया को भी सीएम बनाने की बात कही गई है। ऐसे ही ‘ओए घमंडी पंडिताइन’ अकाउंट से भी ’यही शाश्वत सत्य है अगला सीएम ज्योतिरादित्य है’ लिखा गया है। निशीथ सरन ने लिखा है ‘क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में।’ फेसबुक पर आरएसएस के नाम से बने एक अकाउंट पर ‘कमलनाथ के बाद चीफ मिनिस्टर सिंधिया, लगता है एमपी में कांग्रेस नहीं आ पाएगी’ टिप्पणी की गई है। ट्विटर पर रोहन समीर के अकाउंट पर लिखा है- कल कमलनाथ आज चीफ मिनिस्टर सिंधिया, लगता है कल दिग्विजय सीएम ट्रेंड हो जाएगा।
ट्विटर पर पोस्ट- मुख्यमंत्री होंगे श्रीमंत
बउआ नाम के ट्विटर अकाउंट से महाभारत के पोस्टर पर दिग्विजय बनें द्रोण, सारथी बनें कमलनाथ, श्रीमंत बनें अर्जुन, मध्यप्रदेश है आपके साथ टिप्पणी कर कांग्रेस का उत्साहवर्धन किया है। सयन नाम के ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘बहुत हुई ‘कमल’ की मार, अबकी बार सिंधिया सरकार’।