सीधी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र चुरहट के नवनियुक्त कांग्रेस प्रवक्ता सोमेश्वर सिंह ने प्रदेश संगठन तथा मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माननीय अजय सिंह राहुल भैया के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा है कि चुरहट क्षेत्र की एक गौरवशाली परंपरा रही है। इस क्षेत्र का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के दिवंगत राष्ट्रीय नेता श्री अर्जुन सिंह जी दाऊ साहब कर चुके हैं ।और अब उनके राजनीतिक विरासत को राहुल भैया बखूबी आगे बढ़ा रहे है।चुरहट एक ऐसा सजग, सुसंगठित ,और अनुशासित कांग्रेस परिवार है जिसने सदैव घात- प्रतिघात करने वाली प्रतिगामी ताकतों को यथा समय मुंह तोड़ जवाब दिया है।सैतीस साल बाद एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनाव में चुरहट विधानसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक अवसर मिला है। जब चुरहट क्षेत्र के विधायक अजय सिंह राहुल भैया प्रदेश में नेतृत्व करेंगे। उन्होंने उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रूद्र प्रताप सिंह बाबा को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।