जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में CRPF दल पर आतंकी हमला , 2 जवान शहीद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के शीर पोरा में शुक्रवार को सीआरपीएफ की टुकड़ी पर आंतकवादियों ने फायरिंग की है. इस घटना में दो जवान शहीद हो गए हैं. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अचबल इलाके में आतंकियों ने सीआरएीएफ की टीम पर लगातार दस मिनट तक फायरिंग की.
बता दें कि गुरुवार को ही कश्मीर के कुपवाड़ा में दो दिनों तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था. इससे पहले मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आंतवादियों को ढेर कर दिया था.
कश्मीर में इस साल अब तक 82 युवकों ने आतंकवाद का रास्ता पकड़ा है. इस साल अभी तक अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा 25 युवकों ने आतंक का रास्ता चुना. उधर, सुरक्षाबलों ने इस दौरान बड़ी संख्या में आंतकवादियों का आत्मसमर्पण भी कराया है. बता दें कि इसी समय में सुरक्षाबलों ने 101 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, एक अप्रैल को शोपियां और अनंतनाग में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 13 आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद हुए अंतिम संस्कारों का इस्तेमाल आतंकवादियों ने अपनी भर्ती बढ़ाने के लिए किया. सेना के सूत्रों के मुताबिक नए रिक्रूट्स को ट्रेनिंग के नाम पर केवल एके-47 से कुछ फायर ही कराए जाते हैं. आतंकी इसके बाद हथियार के साथ उसकी फोटो जारी कर देते हैं जिससे उसकी वापसी का रास्ता बंद हो जाता है.