नई दिल्ली : एक साल पहले सनी लियोन से जुड़ी एक खबर ने रातों-रात सनसनी मचा दी थी. सनी लियाने मां बन गईं. दरअसल सनी ने एक लड़की को गोद लेकर अपनी बेटी बनाया. सोमवार को सनी लियोन ने अपनी बेटी निशा के पहले बर्थडे को खास मनाने के लिए अपनी बायोपिक वेब सीरीज ‘करनजीत कौर-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ को रिलीज करने के लिए भी यही दिन चुना. सनी ने सोमवार को एक साल पूरा होने पर अपनी बेटी निशा के घर आने की खुशी में उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया. सनी ने निशा को लातूर के एक गांव से 2017 में गोद लिया था. उन्होनें पति डेनियल वीबर के साथ अपनी और निशा की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ ही सनी की वेब सीरीज का प्रसारण Zee5 ऐप पर किया जा रहा है.
सनी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “एक साल पहले हमारे लाइफ में बहुत सारी खुशियां आई है, जब हम आपको अपने घर लाए थे. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि एक साल ही बीता है. आज पूरे एक साल हो गए आपको गोद लिए हुए. आप मेरी जिदंगी का एक हिस्सा बन गए हो और आप दुनिया की सबसे प्यारी बच्ची हैं. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं.”