चुनावी गठजोड़ की अटकलों के बीच कल कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर सियासी चर्चा जोरों पर है। वैसे तो कहा जा रहा है कि पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर श्री यादव भोपाल आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान जिस तरह से उनकी अरुण यादव से उनके बंगले पर औपचारिक बैठक तय की गई है उससे सभी की निगाह उन पर लग गई है। इस दौरान दोनों ही नेता एक साथ भोजन करेंगे। चुनावी बेला में इस मुलाकात को सियासी नजर से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के सियासी हालात के साथ ही गठबंधन को लेकर भी विचार विमर्श हो सकता है। सपा का दावा है कि दोनों नेताओं के बीच यह महज शिष्टाचार भेंट है। अखिलेश यादव यहां पहले पत्रकारवार्ता करेंगे और फिर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। वे नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे। साथ ही इस दौरान दूसरे राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं के पार्टी में शामिल होने की संभावना है। पार्टी फिलहाल इन नेताओं के नामों का खुलासा नहीं कर रही है। पार्टी के प्रवक्ता यश यादव ने बताया कि 20 जुलाई को यादव प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव से उनके घर पर मुलाकात करेंगे। अरुण यादव ने उन्हें भोजन पर आमंत्रित किया है। वहीं वे उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी से मिलने उनके घर भी जाएंगे।