नई दिल्ली: पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कल लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. यशवंत सिन्हा ने उन्हें ‘सीरियल हगर’ यानी आदतन गले मिलने वाला बताया और कहा कि अब उन्हें गले लगाने वाला कोई मिल गया.
प्रधानमंत्री मोदी अपने विदेशी समकक्षों के साथ अकसर गर्मजोशी से गले मिलते हैं. इन नेताओं के साथ नजदीकी दिखाने का उनका ये तरीका है. इसकी कुछ लोगों द्वारा आलोचना भी की जाती रही है. हालांकि देखा गया है कि गले मिलने से प्रधानमंत्री विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने में कामयाब रहे हैं. लेकिन अब यशवंत सिन्हा ने उनकी इसी अदा पर तंज कसा है. सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘सीरियल हगर से गले मिला गया है.’ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने जब अपना भाषण समाप्त किया तो वो अचानक प्रधानमंत्री मोदी के पास चले गए और उन्हें गले लगा लिया.
यशवंत सिन्हा के ट्वीट पर कमेंट में ज्यादातर लोगों ने उनकी आलोचना की है. अमर सरीन ने लिखा है, ‘आप सदन की गरिमा गिराने वाले इस काम की तारीफ कैसे कर रहे हैं. सर आप एक वरिष्ठ सांसद रहे हैं और आपको तो राहुल गांधी की हरकत की निंदा करनी चाहिए. आपको राहुल गांधी को सदन की कार्रवाई के बुनियादी नैतिकता के बारे में सिखाना चाहिए.’ कुछ लोगों ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा मोदी सरकार में मंत्री हैं और वह राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना था कि दोनों बातें साथ नहीं हो सकतीं.
हालांकि यशवंत सिन्हा का समर्थन करने वाले भी हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जब प्रधानमंत्री विदेशियों से गले मिल सकते हैं, तो राहुल गांधी का उनसे गले मिलना क्यों गलत है. राहुल गांधी प्यार और अपनेपन की राजनीती के सबसे बड़े नेता बनकर उभर रहे है.’