श्रीनगर: श्रीनगर हवाईअड्डे पर एक एयरलाइन के यात्री को विमान अपहरण का डर फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि विमान जब उतर रहा था तब यात्री कथित रूप से चिल्लाकर कह रहा था कि विमान का हाईजैक कर लिया गया है. हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी लखविंदर सिंह पंजाब का रहने वाला है. इंडिगो के चंडीगढ़-श्रीनगर विमान के चालक दल के सदस्यों की शिकायत के बाद उसे हवाईअड्डा अधिकारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया. फ्लाइट स्टाफ ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
अधिकारी ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने शिकायत की कि विमान यहां जब उतर रहा था तब यात्री ने कहा था कि विमान का अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्री को पूछताछ के लिये पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, अभी इस शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी यात्री ने अचानक फ्लाइट के दौरान ये कहकर सबको सकते में डाल दिया कि अपने-अपने सीट बेल्ट न खोलें क्योंकि इस प्लेन को हाईजैक कर लिया गया है. अब पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस व्यक्ति के इस तरह शोर मचाने का कारण किसी संगठन से ताल्लुक तो नहीं. पुलिस आरोपी की डॉक्टरी जांच कराएंगी, वो सिर्फ इसलिए क्यों पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हो.