चेन्नईः तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत काफी खराब चल रही है। शुक्रवार देर रात उन्हें उनके आवास से कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अचानक करुणानिधि का BP (Blood Pressure) कम हो गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।
इस दौरान घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ है। करुणानिधि के बेटे एमके अलगिरी, एमके स्टालिन और बेटी कनिमोझी भी अस्पताल पहुंचे। डीएमके नेता ए. राजा ने कहा कि करुणानिधि की तबीयत अभी स्थिर है, आप किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। अस्पताल ने करुणानिधि का मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया, जिसमें BP कम होने के कारण उनकी तबीयत खराब हुई है ऐसा कहा गया है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में करुणानिधि के लिए स्पेशल ICU को सेटअप किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अस्पताल पहुंचने के बाद ही डॉक्टर कोई मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब करुणानिधि को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया है, इससे पहले वह अपनी व्हील चेयर पर ही अस्पताल जाते थे।
94 वर्षीय करुणानिधि का इलाज चेन्नई स्थित उनके आवास पर ही चल रहा था। करुणानिधि के तबीयत खराब होने की खबर आते ही उनके आवास पर समर्थकों का तांता लग गया। समर्थकों के अलावा कमल हासन समेत राज्य के दिग्गज नेता भी उनका हाल जानने घर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कन्याकुमारी से सांसद पोन राधाकृष्णन ने जानकारी देते हुए कहा, ‘अगर समय मिला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करुणानिधि से मिलने जाएंगे। मैं डॉक्टर कलैंगर से मिलने जा रहा हूं, वह तमिलनाडु के सबसे बड़े नेता हैं। उन्होंने राज्य के लिए 70 साल दिए हैं।’