भिंड: भिंड जिले के देहात थाना इलाके में स्थित आईपीएस स्कूल के पास बाइक सवार हमलावरों ने एक बाइक और ऑटो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इन दो युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है. आरोपी और पीड़ित एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों परिवारों में काफी समय से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी. हमले में घायल ने बताया कि जमीनी विवाद में हमलावर पक्ष के लोगों ने उसके पिता और चाचा की साल 1999 में हत्या कर दी थी, जिसके आरोपी आज तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके.
घायल ने बताया कि साल 2013 में उसके भाई की भी हत्या कर दी गई थी, इसके बाद हमलावर पक्ष के एक युवक की किसी ने हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि सोमवार को घायल रामशरण और उसका बेटा अनिल अपने रिश्तेदार हरिकेश और राधे के साथ कोर्ट से लौट रहे थे. इस दौरान हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.