भोपाल। चुनावी साल में सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ब्रॉडिंग में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आवास भवनों की टाइल्स के बााद अब स्कूली बच्चों के बैगों पर पर भी मुख्यमंत्री का फोटो छपेगा। पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्कूली बैग वांटे जाएंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज 8वीं क्लास तक के करीब 1.12 करोड़ बच्चों को सरकार बैग बांटने की तैयारी में हैं। इस योजना में करीब 224 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे पहले तस्वीरों के सिलसिले में सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया था कि उज्ज्वला योजना में बंटने वाले गैस चूल्हों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की औऱ तीर्थ दर्शन योजना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगाई जाएगी। सरकारी खर्चे पर तीर्थ करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री की तस्वीर वाली फोटो दी जाएगी। इसके पहले शिवराज सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना में पीएम मोदी औऱ सीएम शिवराज की तस्वीर वाली टाइल्स के इस्तेमाल पर सुर्खियों में आई थी। सरकार के खाद्य मंत्री ओम प्रकाश ध्रुवे ने कहा कि सरकार भाजपा की है तो योजनाएं भी भाजपा की हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेन्द्र मोदी की ब्रांडिंग नहीं करेंगे तो क्या राजीव गांधी की करेंगे।