जयपुर। शादी किसी भी इंसान की जिंदगी बदलकर रख देती है। मगर दुनिया में कुछ बिरले लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने मकसद को पाने की खातिर जीवनभर कुंवारे ही रहते है। कलाम साहब से बेहतर उदाहरण कौन हो सकता है। तो उन्हीं के प्रदेश तमिलनाडु की एक महिला ने भी अपने जुनून के लिए शादी को त्याग दिया है। आपको जानकर हैरत होगी कि इस औरत ने केवल एक सांड की वजह से जिंदगी भर शादी नही की है।दोस्तों हम आपको बता दे कि सांड का उपयोग तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टु में काफी बड़ी मात्रा में किया जाता है। सेल्वरानी भी यही चाहती थी कि उसका पाला हुआ सांड मैडल जीते। बस इसी जिद के चलते सेल्वरानी ने कभी शादी नही की। क्योंकि उसके दोनों भाइयों के पास सांड को पालने या उसकी देखरेख के लिए वक्त नहीं था। इसी वजह से सेल्वरानी ने सांड की देखभाल के लिए अपना पारिवारिक सुख त्यागने का फैसला किया।
दोस्तों इस अनोखे सांड का नाम रामू है। सेल्वरानी रामू की देखभाल के साथ ही खेतों में मजदूरी भी करती है। सेल्वरानी और इस सांड के बीच अनोखा मानवीय रिश्ता है। केवल इंसानियत की खातिर कोई इंसान इस तरह अपनी खुशियों को त्याग सकता है। यह आज के जमाने में बहुत ही मुश्किल से देखने को मिलता है।