आंध्र प्रदेश : खदान में विस्फोट में मारे गए लोगों का आकंड़ा 11 पर पहुंचा

अमरावती : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शु्क्रवार को पत्थर की खदान में हुए शक्तिशाली विस्फोट के बाद शनिवार को घटनास्थल से एक और शव बरामद किया गया. इसके साथ ही हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 11 हो गई है. अलुरु मंडल के अधीन हथी बैलगल में शुक्रवार रात पत्थर की खदान में विस्फोट से 10 लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हुए थे.

कुरनूल जिला कलेक्टर एस सत्यनारायण ने कहा कि घटना में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को पांच लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मारे गए लोग ओडिशा के बताए गए हैं.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, विपक्ष के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक जताया है. मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. इसके साथ ही उन्‍होंने उप मुख्‍यमंत्री और खनन मंत्री को घटनास्‍थल पर जाकर वहां चलाए जा रहे ऑपरेशन पर नजर रखने का निर्देश दिया है.