नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह साधू के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। सहवाग ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर किया है। फैंस इनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। ट्विटर पर सहवाग ने इस पोस्ट के साथ लिखा, ”गुरु करना जान कर, पानी पीना छान कर। जय भोले, जय श्रीराम, जय बजरंगबली।”
इंस्टाग्राम पर सहवाग ने लिखा, ”अर्जी हमारी, मर्जी आपकी, मेरा आशीर्वाद सदा है टीम इंडिया के साथ…जय भोले।” फैंस ने सहवाग की इस तस्वीर पर काफी मजेदार कमेंट किए। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो को 4.50 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि ट्विटर पर इन्हें 7 हजार से ज्यादा रिट्वीट और 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
जिस तरह से सहवाग अपनी बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर थे, ठीक उसी तरह वो अब सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। सहवाग भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दो-दो तिहरे शतक हैं। इतना ही नहीं सहवाग के नाम वनडे में भी दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।