दोस्तों हमें सांप से हमेशा ही सावधान रहना चाहिए क्योंकि इसके डसने से हमारी मृत्यु भी हो सकती है. सांप का जहर हमारे खून में मिलते ही पुरे शरीर में तेजी से फ़ैल जाता है. सांप के जहर से बचने के लिए पीड़ित व्यक्ति को जल्द से जल्द डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि सांप इंसान को क्यों डंसता है. दोस्तों शास्त्रों में कुछ ऐसे कारण बताये गए हैं जिसके कारण से सांप इंसान को डंस सकते हैं. अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.
इन कारणों से सांप डसते हैं इंसान को-
यदि कोई व्यक्ति सांप को नुक्सान पहुंचता है या फिर उसे मारने की कोशिश करता है तो सांप खुद की जान बचाने के लिए इंसान को डंस देता है.
यदि कोई इंसान सांप के बच्चे को मारता है तो सांप उसे डंस सकता है.
जब कोई सांप भूखा हो तो वह किसी भी जीव को डंस सकता है.
यदि जाने अनजाने में कोई सांप मनुष्य के पैरों के नीचे आ जाता है और सांस इंसान के पैरों से दब जाता है तो सांप उस इंसान को तुरंत डंस लेता है.
जब कोई सांप पागल हो जाता है तो वह किसी भी इंसान को डंस सकता है.
दोस्तों सांप एक डरपोक जीव होता है इसी दर के कारण भी वह कई बार इंसान को डंस लेता है.