मंगल भारत बड़ी खबर:-तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे डीएमके के प्रेसिडेंट मधुवेल करुणानिधि का आज शाम को चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया जिससे उनके समर्थकों में काफी दुख देखा जा सकता है पूरा तमिलनाडु एवं दक्षिण भारत शोकाकुल हो गया Mangal भारत पत्रिका की और से दक्षिण के राजनीतिक पितामह को को श्रद्धांजलि समर्पित की गई.