मंगल भारत रीवा :संचालक मोहनलाल शुक्ला की अगुआई में क्रीडा भारती फुटबॉल प्रतियोगिता का आज पहला मैच धोबहट vs बांसा के बीच हुआ जिसमें धोबहट ने 4-2 से विजय प्राप्त की। और वही दूसरा मैच ताला vs नेहरु क्लब रीवा के बीच हुआ। जिसमें ताला ने 1-0 से विजयी रही। और आज के मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर विनीत कुमार जी रहे एवम् अन्य अतिथियो में अजय सिंह,उमेश साकेत,मोहन अग्निहोत्री,मुकुल यादव,कल्लन सोन्धिया, पन्कज यादव,रामनिवास्,मनीष यादव जी शामिल रहे।
कल के मैच ताला vs व्हाइट टाइगर मड़वा, और वेटरेंस क्लब बांसा vs जूनियर मडवा के बीच खेला जाना है।