मंगल भारत बलौदाबाजार। सकरी बाईपास पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार दुर्घटना की शिकार जांजगीर-चांपा से लोकसभा सांसद कमला पाटले हुई हैं, इस दुर्घटना में सांसद के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई। घटना की खबर लगते ही पूरा प्रशासिनक अमला हरकत में आ गया।
घायल सांसद को लगी चोट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे घटना के बाद से जिला अस्पताल पहुंचते तक लगातार दर्द से कराहती रहीं। घटना रविवार को लगभग डेढ़ बजे की है जब सांसद श्रीमती पाटले अपने लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा से भारतीय जनता पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर जा रही थी।
फार्चुनर गाड़ी क्रमांक सीजी 011एमए 1011 में सवार सांसद की गाड़ी के आगे चल रही टैक्ट्रर के चालक ने अचानक दायीं तरफ टैक्ट्रर को मोड़ दिया जिससे सांसद की गाड़ी टैक्ट्रर क्रमांक (सीजी 04 एचटी 4650) से जा भिड़ी, इस भिड़ंत से उनके दाहिने हाथ में फैक्चर आए हैं।
दुर्घटना के बाद टैक्ट्रर चालक समेत उसमें सवार तीन अन्य लोग भी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि सकरी बाईपास से लगभग 200 मीटर दूरी पर खड़े उड़नदस्ते को देखकर घबराए टैक्ट्रर चालक ने उनसे बचने के लिए अचानक बीच सड़क से ही गाड़ी मोड़ दी जिससे यह दुर्घटना घट गई।
दुर्घटनाग्रस्त सांसद की गाड़ी में उनके सुरक्षाकर्मी सहित कुल तीन लोग सवार थे, कार में सवार अन्य लोगों को कोई चोट नहीं पहुंची है। चोट की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के डाॅक्टरों द्वारा उन्हें इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया। पुलिस ने फरार टैक्ट्रर चालक के खिलाफ धारा 279,337 के तहत जुर्म पंजीबध्द कर विवेचना में ले लिया है। घटना के बाद से फरार चालक समेत उनमें सवार तीन अन्य लोगों की तलाश पुलिस ने जारी कर दी है।
खरोरा। डोर-टू-डोर कलेक्शन से प्रतिदिन प्राप्त होने वाले गीले कचरे को इकट्ठा कर नगर पंचायत द्वारा सफाई मित्रों के माध्यम से कम्पोस्टिंग शेड में सोनहा खातू (जैविक खाद) का निर्माण किया गया है जो बन कर पूर्ण रूप से तैयार है और इसे नमूना स्वरूप प्रचार.प्रसार के दृष्टि से नगर के कुछ व्यक्तियों को निःशुल्क वितरण भी किया गया है। साथ ही इसे प्रयोग के रूप में नगर पंचायत के उद्यान में उपयोग में लाया जा रहा है। यदि उक्त खाद का प्रयोग सफल रहा और पौधों और फसलों के लिए लाभकारी रहा तो निकाय निर्मित खाद का विक्रय कर अतिरिक्त आय उपार्जित करेगी।