रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हालिया नक्सली हमले की गूंज सुनाई देने लगी है। यहां चुनाव प्रचार के लिए आए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने नक्सलियों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर विवाद पैदा हो सकता है। छत्तीसगढ़ में फैले नक्सलवाद पर उन्होंने कहा, ‘वे लोग क्रांति के लिए निकले हैं। उन्हें रोक नहीं सकते हैं।’
बता दें कि हाल ही दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में एक
पत्रकार की मौत हो गई थी जबकि दो जवान भी शहीद हो गए थे। नक्सलियों के इस हमले की कड़ी निंदा की गई थी। प्रदेश की राजधानी रायपुर में राज बब्बर ने पत्रकारों से कहा, ‘जो अभाव में होता है और जिन लोगों को उनका अधिकार नहीं मिलता। जिनका अधिकार छीना जाता है, कुछ ऊपर वाले लोग उनका अधिकार छीनते हैं तो वे अपने प्राणों की आहुति देते हैं।’
हालांकि राज बब्बर ने कहा, ‘वे गलत करते हैं। क्योंकि न तो उनकी बंदूक से कोई हल निकलेगा, न ही इधर बंदूक से कोई हल निकलेगा। अगर हल निकलेगा तो बातचीत से निकलेगा। बंदूकों से फैसले नहीं होते हैं। उनके सवालों को अड्रेस करने से हल निकलेगा। अब उन्हें डराकर, चमचागिरी, बहकाकर या लालच देकर क्रांति के लिए निकले लोगों को नहीं रोका जा सकता है। नक्सल आंदोलन अधिकारों को लेकर शुरू हुआ है। हमें इन्हें लेकर साथ में बैठना पड़ेगा। जो मार्ग से भटक गए हैं, उन्हें खींचकर लाना पड़ेगा।’