मंगल भारत शहडोल:-अध्यापकों ने अपनी मांगों के निराकरण बावत रविवार को जयस्तंभ चौक पर मौन प्रदर्शन किया। शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष विजय कृष्ण मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक एवं सहायक अध्यापक को क्रमशः व्याख्याता, उच्च श्रेणी शिक्षक व सहायक शिक्षक के पदों की बहाली पूर्व सेवा शर्तो के साथ जस का तस शिक्षा विभाग नियुक्ति दिनांक से दिया जावे। इसके अलावा अध्यापक संवर्ग के आश्रितों को लागू अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में शिथिलता की जाये। अध्यापक संवर्ग के लिए बंधन मुक्त स्थानांतरण नीति लागू की जावे तथा पति-पत्नी समायोजन की स्थानांतरण लागू की जाए। मौन धारण प्रदर्शन में संजीव त्रिपाठी, विजय कृष्ण मिश्रा, सत्य प्रकाश गौतम, अनिल सिंह, मनोज निगम, आलोक त्रिपाठी, संजय गुप्ता, विनय निगम, हरिहर शुक्ला, रीतेश गौतम, अजयधर द्विवेदी, विद्याशरण गौतम, अनिरुद्ध पाण्डेय, अजय शर्मा, नारेन्द्र प्रजापति, इंदू सिंह, गीता सतनामी, तरुण श्रीवास्तव, प्रतिमा सिंह, डॉ. शुक्ला विद्याशरण गौतम, राजेश, विनोद शुक्ला, अमित सिंह, भूपेन्द्र प्रजापति, जयराम कावड़े, राम प्रकाश मॉजूद रहे।