भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं। आज से नौवें दिन प्रदेश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मनाया जाएगा। इस दिन जनता अपना नेता चुनने के लिए मतदान करेगी। जिसका परिणाम 11 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
प्रदेश की राजनीति में पिछले 15 सालों से वनवास झेल रही कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए जी-तोड़ प्रयास कर रही है तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की पूरी टीम शिवराज के इस किले को बचाने के प्रयास में मैदान में है। स्टार प्रचारक के रूप में कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता राज बब्बर को मैदान में उतारा ठीक वैसे ही बीजेपी ने भी मशहूर फिल्म अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी को प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के रण में उतारा है।
आज की मुख्य खबरें…
- विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने झाबुआ में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद को याद करते हुए कहा कि आजाद जैसे महान व्यक्ति का भी सपना रहा होगा कि हमारे देशवा…
पढ़ें पूरी खबर ! MP Election: PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले-वो चार दीवारें खड़ी करते थे, हम घर बना रहे हैं - कांग्रेस के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में BJP पर जमकर हमले बोले। उन्होंने दावा किया कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में शिवराज सिंह चौहान की सरकारें जनता का विश्वास खो …
पढ़ें पूरी खबर ! रणदीप सुरजेवाला का दावा, ‘मोदी -शिवराज खो चुके हैं जनता का विश्वास’ - राजनीतिक दलों के नेता जब मंच पर होते हैं तो विपक्ष पार्टी के लिए तंज कसने का एक भी मौका नहीं चूकते। लेकिन जब रास्ते में आमना- सामना हो जाए तो इनके संबंध कुछ और ही होते हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब भोपाल एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और BJP की स्टार प्रचारक हेमा मालिनी का आमना-सामना हो गया।
पढ़ें पूरी खबर ! VIDEO -जब ‘ड्रीम गर्ल’ और कमलनाथ का हुआ आामना-सामना - केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आंतरिक लोकतंत्र के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति अध्यक्ष नहीं बन सकता है। रविशंकर प्रसाद ने भोपाल में पत्रकारों से बा…
पढ़ें पूरी खबर ! रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर वार, बोले- ‘कांग्रेस में नहीं रहा आंतरिक लोकतंत्र’ - मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समाजवादी पार्टी से गठबंधन न हो पाने का सबसे बड़ा कारण सामने आया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस हमें सीटें देने को तैयार थी लेकिन हमने कहा, बड़ी लड़ाई है, बसपा को भी साथ लीजिए। जिसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं हुई…
पढ़ें पूरी खबर ! MP Election: कांग्रेस और SP का गठबंधन क्यों नहीं हुआ, अखिलेश यादव ने बताया कारण - भाजपा की स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज जबेरा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र लोधी के समर्थन में जनता से वोट मांगे।
पढ़ें पूरी खबर ! जबेरा में बोलीं उमा भारती, प्रति व्यक्ति आय में MP बनेगा नंबर-1 - प्रदेश में बयान बाजी का दौर गर्म है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। एक दूसरे के गढ़ में जाकर सेंधमारी की कोशिशें की जा रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को शिवराज सिंह के गढ़ बुधनी के नसरुल्लागंज में पहुंचे थे।
पढ़ें पूरी खबर ! सच बोलने वाला मैं शिवराज का मित्र हूं- कमलनाथ - केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दावा किया है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर BJP की सरकार बनेगी। उन्होंने विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा के आनंदपुर में पार्टी प्रत्याशी उमाकांत शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित…
पढ़ें पूरी खबर ! राजनाथ सिंह बोले- ‘MP में कांग्रेस को नहीं मिलेगी सफलता, फिर बनेगी BJP की सरकार’ - कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के 15 सालों पर एक आरोप पत्र जारी किया है। इसके बाद कांग्रेस ने शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि, प्रदेश सर…
पढ़ें पूरी खबर ! MP Election: कांग्रेस ने BJP के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, लगाए गंभीर आरोप - कांग्रेस और बीजेपी के बाद समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। गरीबों के आवास के लिए पांच लाख, किसानों का सौ फीसदी कर्जा माफ़, किसानों को फ्री बिजली, समाजवादी पेंशन योजना जैसे कई बड़े वादे सपा ने अपने घोषणा पत्र में किये हैं। पा…
पढ़ें पूरी खबर ! MP Election: SP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, गरीबों को आवास के लिए देंगे 5 लाख रुपए - BJPकी सीनियर लीडर और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। विदेश मंत्री ने इंदौर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी और कहा कि उन्होंने पार्टी को अपनी मंशा बता दी है। दरअसल वे वि…
पढ़ें पूरी खबर ! सुषमा स्वराज का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ूंगी 2019 का चुनाव