मंगल भारत भोपाल:-आज मतदाताओं के मतगणना का दिन है.
पूरे प्रदेश में माहौल कांग्रेस की तरफ बनता दिख रहा है वहीं बीजेपी संघर्ष करती हुई दिख रही है 200 बार का नारा धरा सा रह गया .
वहीं कांग्रेस पार्टी का नारा वक्त है बदलाव का पूर्ण रूप से हावी रहा जिसके चलते शिव का ताज किसी अन्य के शीश पर होगा.
अब बात करते हैं विंध्य प्रदेश की.
जहां एग्जिट पोल में हमने पहले ही बताया था कि विंध्य
प्रदेश काफी रोचक रहेगा. उसी के अनुरूप हो भी रहा है भारतीय जनता पार्टी उतनी सफल नहीं रही जितनी सफलता उसने सोची थी विंध्य में कांग्रेस पार्टी ने अपना परचम लहराया विंध्य में मायावती संकटमोचक का कार्य करती हुई थी प्रतीत हो रही हैं.
बात करते हैं नेता प्रतिपक्ष की सीट का जहां बहुत ही तेज गति से नारा था वक्त है बदलाव का.
नारे के अनुरूप चुरहट विधानसभा दिखाई प्रतीत हो रही है. लेकिन आंकड़ों के आने का इंतजार है पूरे प्रदेश की नजर चुरहट विधानसभा सीट पर है जहां पर नेता प्रतिपक्ष 20 वर्षों से लगातार विधायक हैं.
कुछ पल में यह तय हो जाएगा कि चुरहट नेता प्रतिपक्ष का ही है. या फिर कोई और बाजी मारने के प्रयास में है.