रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, चरण दास महंत,पार्टी के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के बीच दावेदारी बनी हुई है। तीनों में से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।
हालांकि इस सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है। अगले एक-दो दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा।
कांग्रेस सरकार का मुखिया तलाशने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आएंगे। पार्टी हाईकमान ने चुनावी नतीजा आने के बाद देर रात को उन्हें ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। खड़गे एक-दो दिन में आएंगे और पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करके कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम पर रायशुमारी करेंगे।
इसके बाद वे अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को देंगे। खड़गे अभी चुनावी प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आए थे। उन्होंने भिलाई, वैशालीनगर, दुर्ग ग्रामीण, रायपुर उत्तर और मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभा की थी।