धान खरीदी केंद्र में लूट खसोट जारी
40 स्थान में 42 की भर्ती
प्रति बोरी में 2 किलो धान कहां जा रही है यह आज भी सवाल खड़ा है
मामला चुरहट का
मंगल भारत चुरहट ,मिली जानकारी के अनुसार धान खरीदी केंद्र में इस समय काफी तेजी से लूट खसोट जारी है किसानों से पैसा लेकर धान ली जा रही है जो किसान पैसा नहीं दे रहा है उसको दो-तीन दिन बाद धान ली जाती है ये सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है ठंड से बचने के लिए किसानों को मजबूरन घोष देनी पड़ रही है और सबसे बड़ी बात यह है की एक बोरी में 40 किलो धान लेने का प्रावधान है परंतु वहां के कर्मचारियों के द्वारा एक बोरी में 42 किलो धान ली जा रही है यह 2 किलो धाम क्यों ज्यादा ली जा रही है इसे बताने वाला कोई नहीं है अगर एक बोरी में 2 किलो धान ज्यादा ली जा रही है तो जहां कई हजारों बोरी का न्यारा जोरा होता है तो यह धान कितने किलो ज्यादा होती होगी और यह धान कहां जाती है इसका पैसा किस को मिलता है यह सब गोपनीय है अगर इन सब की जानकारी किसान जानना चाहता है तो उसको यह कह कर उसका मुंह बंद करा दिया जाता है कि तुम को धान देना है कि नहीं यह रवैया चुरहट धान खरीदी केंद्र सर्रा का है