काली विवाद: अब लीना ने ‘भगवान शिव-मां पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया

काली विवाद: अब लीना ने ‘भगवान शिव-मां पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया.

काली फिल्म के पोस्टर पर विवाद के बीच डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक और ट्वीट किया है। इसपर उनको दोबारा घेरा जाने लगा है। इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है। फोटो को ट्वीट करते हुए लीना ने लिखा, ‘कहीं और।’ इसपर ट्विटर यूजर्स उनको घेर रहे हैं। एक ने लिखा कि वह सिर्फ नफरत फैला रही हैं। दूसरे ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए। लीना मणिमेकलई द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो पर राजनेताओं का बयान आना भी शुरू हो चुका है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसपर बयान दिया है। उन्होंने लिखा कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है। शहजाद पूनावाला ने आगे लिखा कि लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, टीएमसी उनको सपोर्ट कर रही है। अबतक टीएमसी ने महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है।

खाद्य तेल 10 रुपये तक और होंगे सस्ते सरकार ने कंपनियों को दिए निर्देश
सरकार लगातार खाने के तेल की कीमतें घटाने का प्रयास कर रही है। पिछले महीने 10-15 रुपये प्रति लीटर दाम घटने के बाद अब फिर इसमें 10 रुपये की गिरावट आएगी। सरकार ने इस बाबत खाद्य तेल कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। पहले ग्लोबल मार्केट में दाम बढ़ने का दबाव था, जिससे पिछले कुछ महीने खाद्य तेलों के दाम आसमान पर थे। अब ग्लोबल मार्केट में पाम सहित अन्य खाद्य तेलों की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है, जिसके बाद सरकार ने कंपनियों से खुदरा बाजार में भी कीमतें घटाने की बात कही है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक खाने का तेल 10 रुपये प्रति लीटर तक और सस्ता हो जाएगा। खाद्य सचिव ने बताया कि हमने कंपनियों से साफ कहा है कि महज एक सप्ताह के भीतर ही ग्लोबल मार्केट में तेल के दाम 10 फीसदी घट गए हैं। इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहिए। इसके बाद सभी बड़ी तेल कंपनियों ने अगले सप्ताह तक 10 रुपये तक दाम घटाने का आश्वासन दिया है।

मॉनसून की भीषण बारिश से पाकिस्तान में 77 लोगों की मौत
पाकिस्तान में हुई मॉनसून की भीषण बारिश में 77 लोगों की मौत हो गई है। केवल बलूचिस्तान प्रांत में ही बारिश से 39 लोगों की मौत हुई है। देश की जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बारिश के कारण हुई मौतों को राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया। पाकिस्तान में हुई भयंकर बारिश से सैकड़ों घर तबाह हो गए। मंत्री रहमान ने कहा कि भारी बारिश के कारण दूरदराज के इलाकों में बचाव कार्य में बाधा आ रही है। मुताबिक मंत्री शेरी रहमान ने कहा कि भारी बारिश से मरने वालों में बच्चे, पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। सरकार राष्ट्रीय और प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों की मदद से बारिश से संकट में फंसे स्थानीय लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर ऊंचा है और लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि मॉनसून का पैटर्न बदल रहा है। इस समय पूरे पाकिस्तान में बारिश औसत बारिश से 87 फीसदी अधिक है।

ट्रेन से चलने वालों के लिए रेल मंत्री का ऐलान, अगले महीने शुरू होगी नई सुविधा
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अगला महीना यानी अगस्त खास होने वाला है। देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी यह खबर आपको खुश कर देगी। साल 2019 में लॉन्च हुईं दो वंदेभारत ट्रेनों ने 14 लाख किलोमीटर का सफर पूरा कर लिया है। अब रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव ने ऐलान किया कि अगस्त में वंदे भारत का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया जाएगा। यात्रा में लगने वाले कम समय और सहूलियत को देखते हुए वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को भी काफी पसंद आ रही है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने देश में कई वंदे भारत ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे का प्लान है कि 15 अगस्त 2023 तक कुल 75 हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जाएगा। अभी देश में केवल दो ही वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटरा और नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चल रही हैं।