सीधी जिले एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, 8 महीने के नवजात शिशु का नाले में मिला शव.

मामला सीधी जिले के बडखरा और झलवार दोनों गांव की सीमा के बीच का है जहा नाले में अज्ञात नवजात का शव मिलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया।
जैसे ही खेलते हुए बच्चों ने शव को देखा अपने मां-बाप को बताया। उस शव को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस व डायल हंड्रेड को दी। मौके पर डायल हंड्रेड की टीम पहुंची।
2 गांव के साथ दो थाने की सीमा लगती
जिस गांव में नवजात बच्चे का शव मिला था वह ना केवल 2 गांव की सीमा है बल्कि दो थाने की भी सीमा है वहा रामपुर नैकिन थाना वा चुरहट थाना की सीमा वहा से लगती है। जिसकी वजह से दोनों थाने की पुलिस वहां पर पहुंची वह दोनों थाना प्रभारी इस विवेचना में जुट हैं

वहीं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन ने बताया है कि यह नवजात अज्ञात शिशु का जो शव मिला है वह आज सुबह का ही फेंका हुआ प्रतीत हो रहा है। पर हम आसपास के क्षेत्रों में अपने पुलिस कर्मियों को भेजकर पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। पर अभी तक यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि यह किस गांव व किस घर के सदस्यों के द्वारा ऐसा कार्य किया गया है।