दोषी प्राचार्य पर विभाग कब तक रहेगा मेहरबान सीधी.

दोषी प्राचार्य पर विभाग कब तक रहेगा मेहरबान सीधी.

मंगल भारत सीधी.मझौली.
सीधी जिले के मझौली विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मड़वास के प्राचार्य मनमोहन साकेत को वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया गया लेकिन कार्यवाई के नाम पर उनको उसी प्राचार्य पद पर रखा गया है ।
1 वर्ष पूर्व शिकायत करने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच समिति गठित कर अनियमितता संबंधी जांच कराई गई थी जिसमें टीम द्वारा अनियमितता का दोषी पाए जाने का प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया था जांच के दौरान तो मनमोहन साकेत को प्राचार्य पद से हटा दिया गया था लेकिन जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्राचार्य पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाई नहीं की गई .

बल्कि विगत महीने कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ने उसे पुनः मड़वास स्कूल के प्राचार्य का पद सौंप दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार तिवारी द्वारा मनमोहन साकेत के प्राचार्य पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितताएं संबंधी बिंदुवार शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की गई थी शिकायत की जांच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच समिति का गठन किया गया था.

जिसमें विमल प्रकाश गुप्ता प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी खुर्द एवं इंद्रसेन त्रिपाठी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मझौली को नियुक्त किया गया था जांच दल के द्वारा 1 मार्च 2021 को मड़वास विद्यालय पहुंचकर शिकायत की बिंदुवार जांच की गई दल द्वारा जांच प्रतिवेदन के अभिलेखों के आधार पर यह स्पष्ट होता है कि मनमोहन साकेत द्वारा प्रभारी प्राचार्य के पद पर रहते हुए विद्यालय संचालन में पदीय गरिमा का दुरुपयोग एवं क्रय संबंधी मामलों में शासकीय नियमों की अनदेखी करते हुए भ्रष्टाचार किया गया उक्त जांच के आधार पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमोहन साकेत के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाई नहीं की गई जबकि 31 जनवरी को पुनः मड़वास हायर सेकेंडरी के प्राचार्य पद का प्रभार सौंप दिया ।

संभागी कार्यालय में चल रही जांच.

मड़वास प्राचार्य के विरुद्ध जांच कार्यवाही एवं प्रभार सौंपने का मामला मेरे कार्यालय का नहीं है इसकी शिकायत मुझे भी प्राप्त हुई है साथ ही जेडी कार्यालय में भी शिकायत की गई थी फिलहाल जेडी कार्यालय में मामले की जांच की कार्यवाही की जा रही है ।

राधेश्याम द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी सीधी.