लाडली बहना योजना; अब तक आए सात लाख आवेदन

अफसरों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश.

भोपाल/मंगल भारत।मनीष द्विवेदी।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अपने लांचिंग के महज 3 दिन में ही रिकॉर्ड कायम करने लगी है। हालात यह हैं कि शुरुआती तीन दिन में ही करीब 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन मिल चुके हैं। अधिकांश जिलों में तो इस योजना के आवेदन जमा कराने के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी लाइने लगी हुईं देखी जा सकती हैं। इन तीन दिनों की बात की जाए तो उज्जैन में ही तीन दिन में 49,160 और मंदसौर में 48,264 आवेदन आए । सीधी में सबसे कम 1841 आवेदन आए हैं। इस योजना को लेकर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीती रात सभी संभाग व जिलों के कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अफसरों के साथ बैठक कर भरे जाने वाले आवेदनों में आने वाली दिक्कतों पर बात कर चुके हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आवेदन में आने वाली दिक्कतों को दूर करना है। जहां से भी शिकायत या सुझाव आए हैं, उन सभी जिलों की दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। कोशिश यह होनी चाहिए कि एक भी पात्र बहन इस योजना से छूटने नहीं पाए। उन्होंने जिला व संभाग के अधिकारियों से कहा कि वे बारीकी से मॉनिटरिंग करें। ऐसे सेंटरों पर जाएं और बहनों की दिक्कतों को देखें।
कोई पैसा मांगे तो 181 पर करें शिकायत
चौहान ने कहा कि आपके माध्यम से मैं फिर एक बार अपनी बहनों से कहना चाहता हूँ। इसमें कहीं भी एक नया पैसा नहीं लगेगा। ईकेवाईसी करवाने के लिए भी एमपी ऑनलाइन सेंटर को कॉमन सर्विस सेंटर को, सभी को 15 रुपए हम दे रहे हैं। अभी कहीं इक्का-दुक्का जगह 50-50 रुपए लेने की शिकायतें प्राप्त हुई, उन्हें अरेस्ट करके हमने जेल भेज दिया है। कोई भी व्यक्ति बहनों से गलत तरीके से पैसा न ले नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। बहनों से मेरा निवेदन है कि कहीं एक नया पैसा देना नहीं, अगर कोई इस तरह की हरकत करता है जहां ईकेवाईसी होनी है। तो तत्काल 181 पर आप केवल फोन कर देना। मेरा विश्वास है कि ऐसा होगा नहीं, लेकिन फिर भी सावधान रहना जरूरी है।
जिलों में आवेदनों की संख्या
उज्जैन में 49160 व मंदसौर में 48264 को छोडक़र बाकी सभी जिलों में आवेदन भरे जाने की स्थिति कमोवेश एक जैसी रही। उज्जैन संभाग के ही जिले रतलाम में 25925, शाजापुर में 6404, आगर मालवा में 4469, देवास में 12159, नीमच में 4577 आवेदन आए। भोपाल संभाग में भोपाल में 11833, रायसेन 19587, राजगढ़ 10080, सीहोर 29220, विदिशा 15555 आवेदन आए। चंबल में मिंड में 14198, मुरैना में 6422, श्योपुर 2204, ग्वालियर में 13649, शिवपुरी में 10603 आवेदन आए। यही स्थिति अन्य जिलों की भी रही।
मैं योजना पर पूरी नजर बनाए हूं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है कि लाडली बहना योजना के आवेदन प्रदेश भर में भरना शुरू हो गए हैं। मेरी लाडली बहनों में इस योजना के लिए असीम उत्साह है। अभी केवल 3 दिन की रिपोर्ट में थोड़ी शुरुआती कठिनाइयां भी आई हैं। कोई भी योजना शुरू होती है, तो कुछ दिक्कतें आती हैं, पर वे पूरी नजर बनाए हुए हैं, इसलिए कोई पात्र बहन इससे वंचित नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि यदि कहीं से कोई शिकायत मिली तो वे सख्त कदम उठाएंगे। बहनों से यदि कोई पैसा लिया तो जेल भेजने की कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि महज 3 दिन में अभी तक 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं।