लाड़ली बहना योजना के आवेदन हुए 50 लाख, खुशी में सीएम शिवराज ने गाया गाना

भोपाल/मंगल भारत। शिवराज सिंह चौहान सरकार की


महत्वाकांक्षी ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ को मध्य प्रदेश में बम्पर रेस्पॉन्स मिल रहा है। योजना में आवेदनों की संख्या 50 लाख पहुंच गई है। इस खुशी में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले में मंच से ही गाना गाने लगे।
खंडवा के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन शामिल होने पहुंचे थे। सरकार का दावा है कि इस कार्यक्रम में सीएम ने 1 लाख बहनों को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने साल 1971 में आई देवानंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का गाना-फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है गाना सुनाकर मंच लूट लिया।
एक करोड़ आवेदन की संभावना
संभावना जताई जा रही है कि इस योजना के लिए अंतिम तारीख तक एक करोड़ आवेदन आ जाएंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सरकार योजना का जोर-शोर से प्रचार कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के जरिए महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है। योजना की पहली किस्त 10 जून को महिलाओं के खाते में आ जाएगी।
‘बहनों के जीवन में आएगा सुखद बदलाव’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ में आवेदनों की संख्या 50 लाख पहुंच गई है। बड़ी संख्या में बहनों के मुस्कुराते चेहरे देख दिल खुशी से झूम उठा। बहनों के जीवन में सुखद बदलाव आने वाला है। इस मौके पर गाना तो बनता ही था। इसके बाद उन्होंने माइक पर ही गाना गाया। यहां बता दे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से बड़ा सियासी दांव खेला है। महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के जरिए सरकार एक बार फिर चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।
योजना की कमान सीएम के हाथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की कमान अपने हाथ में संभाल रखी है। योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकारी सिस्टम युद्ध स्तर पर जुटा है। लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में इंदौर और उज्जैन जिला सबसे आगे हैं। जबकि हरदा, निवाड़ी और आगर मालवा जिला सबसे फिसड्डी चल रहे हैं। योजना के 25 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 10 दिन में आवेदनों की संख्या 45 लाख के पार पहुंच चुकी है। प्रदेश में यह पहली बार है कि सरकार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन में सर्वर ठप होने का झंझट नहीं है। 25 मार्च से लेकर 3 मई तक योजना को 10 दिन शुरू हो गए हैं। सोमवार शाम तक 45 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। चूंकि ऑनलाइन पोर्टल सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलता है। ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।