वैक्सीन में लापरवाही सरकार व लोगों पर भारी

भोपाल/मंगल भारत। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी


से बढ़ रहा है, इसकी वजह है वैक्सीन का डोज लगवाने में लोगों की भारी लापरवाही। इसकी वजह से लोगों को तो बीमार होना ही पड़ रहा है, तो वहीं सरकार को भी डोज खराब होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच दोहरी चुनौती बन गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 12 वर्ष के ऊपर की छह करोड़ 39 लाख आबादी में पांच करोड़ 92 लाख यानी 94 प्रतिशत को ही दोनों डोज लगी हैं। सतर्कता डोज की स्थिति तो और खराब है। 18 वर्ष से अधिक के लोगों में एक करोड़ 36 लाख यानी 25 प्रतिशत ने ही सतर्कता डोज लगवाई है। नौ फरवरी तक सरकारी अस्पतालों ने नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा था , फिर भी लोगों ने इस मामले में कोई रुचि नहीं ली। अब केन्द्र सरकार ने फ्री टीका लगवाना बंद कर दिया है। कुछ निजी अस्पतालों में टीका स:शुल्क लगाया जा रहा है। प्रदेश में 12 से 17 उम्र वर्ग के लोगों की संख्या 90 लाख है। इनमें 74 लाख 70 हजार लोगों को पहली और 68 लाख 40 हजार को दोनों डोज लगी हैं। इनमें ज्यादातर वह हैं जो स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में मरीज बढऩे पर इनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है।
10 जिलों में पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले 10 दिन से 25 से ऊपर बनी हुई है। शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों में इसके 32 मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा नौ भोपाल के हैं। इसके बाद इंदौर में छह, जबलपुर में पांच, नर्मदापुरम में तीन, ग्वालियर, सतना और रायसेन में दो-दो, दतिया, खंडवा और उज्जैन में एक-एक मामला सामने आया है। शुक्रवार को भी 32 मामले सामने आए थे। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 170 है, इनमें पांच का भोपाल के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बाकी होम आइसोलेशन में हैं।