मंच पर ही भाजपा नेता से भिड़ गए कांग्रेस विधायक.
अशोकनगर जिले के चंदेरी में डिबेट के दौरान गुंडा कहने पर कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान डग्गी राजा और उनके बेटे विजय प्रताप सिंह चौहान भाजपा के दिव्यांग नेता नारायण सिंह यादव से भिड़ गए। अब पुलिस ने विधायक उनके बेटे व दो अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। दरअसल बीते रोज एक चैनल द्वारा कराई जा रही डिबेट में विधायक ने कहा कि भाजपा शासन में गुंडाराज चल रहा है। इसी पर पलटवार करते भाजपा के दिव्यांग पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह ने कह दिया कि सबसे बड़ा गुंडा चंदेरी विधायक है। इसी बात पर भाजपा व कांग्रेस नेताओं में हाथापाई तक हो गई । उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने भी आरोप लगाया है कि विधायक ने डिबेट के दौरान अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दिव्यांग कार्यकर्ता को धमकी दी है कि मेरी सरकार आएगी तो बोटी-बोटी काट दूंगा।
श्री रामराजा मंदिर को थमाया आयकर ने नोटिस
बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाली श्री रामराजा सरकार की नगरी में स्थित ओरछा के श्रीरामराजा मंदिर को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर श्रद्धालुओं द्वारा दिए जान वाले दान का हिसाब मांगा है। इसके अलावा मंदिर व्यवस्थापक यानी तहसीलदार को आयकर रिटर्न भरने के लिए भी नोटिस थमाया है। इसके पहले भी इसी तरह के दो बार 2010 व 2020 में भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं। उस समय से मंदिर प्रबंधन और प्रशासन आयकर विभाग के सामने यह साबित करने के प्रयासों में लगा हुआ है कि यह मंदिर शासकीय है। इसके चलते यह आयकर से मुक्त है। इन प्रयासों के बाद भी आयकर विभाग यह मानने के लिए तैयार नहीं है। नोटिस में विभाग ने वर्ष 2015-16 के दौरान मंदिर के खाते से जमा किए गए एक करोड़ 22 लाख रुपए का हिसाब मांगा है।
बागेश्वर धाम सरकार की एक कथा और निरस्त
आज से कानपुर देहात में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन होना था , जिसे अतीक और उसके भाई की हत्या की वजह से निरस्त करना पड़ गया है। दरअसल इस मामले के बाद उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिले की शिवली तहसील स्थित मैथा इलाके में 17 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक होना तय था। कार्यक्रम की तैयारियां 15 से 20 दिन पहले ही शुरू हो गई थीं , जिसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति भी मिल गई थी, लेकिन शनिवार रात को प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इस आयोजन की अनुमति निरस्त कर दी गई है। इसके बाद आयोजकों की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें कार्यक्रम को उसी समय आयोजित करने की बात कही जा रह थी , लेकिन जिलाधिकारी ने बीते रात साफ कर दिया कि इस कार्यक्रम को स्थिगित कर दिया गया है।
भाजपा सांसद डामोर वीडियो वायरल होने से आए चर्चा में
झाबुआ लोकसभा सीट से सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद गुमान सिंह डामोर कह रहे हैं कि भाजपा ने गरीबों के लिए इतने सालों में कुछ नहीं किया। यह बात अलग है कि डामोर ने सफाई देते हुए इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो आडिट कर वायरल किया गया है। वायरल हो रहा वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में सांसद डामोर ग्राम पंचायत अंबा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। नौ सेकंड के इस वीडियो में सांसद कह रहे हैं कि भाजपा ऐसी पार्टी जिसने आज तक गरीबों का भला नहीं किया है। डामोर ने कहा कि उन्होंने यह बात कांग्रेस के संदर्भ में कही थी, लेकिन इस वीडियो को एडिट कर मेरे खिलाफ बना दिया गया है। सांसद का कहना है कि वह इस वीडियो की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।