अब शिक्षकों को मिलेगा ‘अवकाश’ का भी वेतन

भोपाल।मंगल भारत। चुनावी साल में सरकार प्रदेश के शिक्षकों


को बड़ी सौगात देने जा रही है। यह सौगात है अर्जित अवकाश (ईएल)की। अभी तक प्रदेश में अगर कोई शिक्षक ईएल लेता है तो उतने दिन का उसका वेतन कट जाता है। अब सरकार शिक्षकों को ईएल देने की तैयारी में है। इस अवधि का वेतन भी नहीं कटेगा। सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों को ईएल देने के संदर्भ में मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। जल्दी इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस निर्णय का राज्य के तकरीबन 4.50 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या करीब 3 लाख और जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षकों की संख्या करीब डेढ़ लाख है।
साल भर में 30 दिन की ईएल
दरअसल, प्रदेश में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को ईएल देने का प्रावधान है। कर्मचारियों को साल भर में 30 दिन की ईएल मिलती है। चूंकि शिक्षकों को करीब डेढ़ महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाता है, इसलिए उन्हें ईएल नहीं दी जाती। उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह साल भर में 13 दिन का आकस्मिक अवकाश (सीएल) दिया जाता है। इसके अलावा महिला शिक्षकों को मेटरनिटी लीव और चाइल्ड केयर लीव दी जाती है। शिक्षकों से जुड़े कर्मचारी संघों की ओर से लंबे समय से शिक्षकों को ईएल देने की मांग की जा रही थी। उन्होंने इस संबंध में कई दफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिए थे। ज्ञापन में कहा गया है कि कई बार शिक्षकों के बीमार होने, घर में शादी-ब्याह होने या अन्य किसी कारणवश लंबे अवकाश की जरूरत पड़ती है, तो ईएल नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें अवकाश के दिनों की तनख्वाह कटवानी पड़ती है। साल के 365 दिनों में सरकारी कर्मचारी सिर्फ 170 दिन ही काम करते हैं। उन्हें बाकी 195 दिन का अवकाश मिलता है। इसमें 30 ईएल, 13 सीएल, 52 शनिवार की छुट्टियां, 52 रविवार की छुट्टियां, 20 चिकित्सा अवकाश, 3 ऐच्छिक अवकाश और 25 शासकीय अवकाश शामिल हैं।