प्रदेश में पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए
पार्टी के प्रचार का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल से कर सकते हैं। इसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। यह बात अलग है कि अभी प्रधानमंत्री मोदी का अधिकृत प्रवास का कार्यक्रम नहीं आया है। फिलहाल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए भोपाल या झाबुआ में से किसी एक स्थान का चयन किया जाना है। इस दौरान उनके द्वारा प्रदेश को दूसरी बंदे मातरम ट्रेन की सौगात दी जाएगी और पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित किया जाएगा। जिसमें उनके द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा देश भर में 30 मई से 30 जून तक एक माह का विशेष महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मप्र में भी हर दिन प्रदेश में कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सांसद, राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होकर मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचा रहे हैं।
23 हजार बूथ कार्यकर्ता होंगे शामिल
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय मप्र का प्रवास तय है। जल्द ही उनका अधिकृत कार्यक्रम जारी हो जाएगा। जिसके तहत वे 27 जून को भोपाल आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल के जम्बूरी मैदान से पीएम मोदी देश भर के बूथ कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित कर सकते हैं। इस दौरान मैदान में 25 हजार से ज्यादा बूथ कार्यकर्ता बुलाए जा सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ या किसी अन्य आदिवासी बाहुल्य अंचल में भी जा सकते है, जहां उनका रोड शो हो सकता है। पीएम के प्रस्तावित भोपाल दौरे को फिलहाल अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पीएम के दौरे की तैयारियां शुरु: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अब तक अधिकृत तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासनिक अधिकारी भी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं । यह बात अलग है कि उनके प्रवास को लेकर गुपचुप तैयारियां जरूर की जा रही हैं। दरअसल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों में जीत के लिए पार्टी द्वार अभी से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इसी वजह से प्रदेश में पार्टी द्वारा अपने वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं के दौरे भी तेज करा दिए गए हैं। इसी के तहत पीएम मोदी का भोपाल में कार्यक्रम कराया जा रहा है।
साल में चौथी बार होगा प्रवास
प्रधानमंत्री इस साल तीसरी बार आ रहे हैं। वे जब पहली बार आए थे , तब उनके द्वारा श्योपुर जिले में विदेश से लाए गए चीतों को कूनो में छोड़ा गया था। इसके बाद वे दूसरी बार महाकाल लोक का उद्घाटन करने और तीसरी बार वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने भोपाल आए थे। प्रधानमंत्री का यह चौथा दौरा है।
आदिवासी बाहुल्य इलाके में रोड शो संभावित
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जल्द ही प्रदेश भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक इसी सप्ताह संभावित है। इसमें मोदी के कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही इसको सफल बनाने के लिए मंत्रियों से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रधानमंत्री का झाबुआ या किसी अन्य आदिवासी बाहुल्य जिला मुख्यालय में रोड शो करा सकती है, जिससे अगले चुनाव में उन्हें आदिवासियों का साथ मिल सके।
कांग्रेस भी कर चुकी है आगाज
उधर, कांग्रेस भी अपने चुनावी प्रचार का आगाज प्रदेश में हाल ही में कर चुकी है। कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज प्रियंका गांधी द्वारा जबलपुर से किया गया है। वहां पर उनके द्वारा एक बड़ी आम सभा की जा चुकी है। दरअसल 12 जून को महाकौशल के जबलपुर शहर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की वजह वहां पर बीते चुनाव में मिली पार्टी की सफलता को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि महाकौशल में 38 विधानसभा क्षेत्र हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस को यहां 24 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि, भाजपा को महज 12 सीटों पर जीत मिली थी। गौरतलब है कि साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में आंकड़े इसके ठीक उलट थे।