जल जीवन योजना अंतर्गत ग्राम कपूरी कोठार में चुरहट विधायक ने किए भूमि पूजन.

जल जीवन योजना अंतर्गत ग्राम कपूरी कोठार में चुरहट विधायक ने किए भूमि पूजन.

जनपद रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत कपूरी कोठार में चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी ने जल जीवन योजना हर घर जल अंतर्गत आज भूमि पूजन किये ता पश्चात उपाथिति जनता जनार्दन की समस्या सुन त्वरित कार्यवाही की गई अपने उध्बोधन में श्री तिवारी ने कहे चुरहट क्षेत्र 1वर्ष में हर घर जल जिसमे टोटी का पानी घर घर पहुचाना मेरा प्रथमिक लक्ष्य है इसके पहले शिव शक्ति यात्रा अंतर्गत जितने भी खाद्यान पर्ची, सामाजिक सुरक्षा पेंसन,स्वामित्य अधिकार पट्टा सहित अन्य योजना हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे वह सभी आवेदन स्वीकृत कर प्रमाण पत्र सहित लाभ मिलना शुरू हो गया है आज के कार्यक्रम में जी एम जल जीवन मिशन, तहसीलदार ,मुख्यकार्यपाल अधिकारी सरपंच कपूरी जल उपभोक्ता के अध्यक्ष ,प्रदीप सिंह,अस्वनी त्रिपाठी महेंद्र पांडेय राममणि मिस्र, प्रभासंकर त्रिपाठी, प्रसन्त पांडेय,वीरेंद्र द्विवेदी, विष्णु शर्मा रामलाल कोल रमेश गुप्ता सहित सैकड़ों की तादात में महिला पुरुष उपस्थिति हुए.