कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका.

न्यायालय ने धार के पूर्व विधायक बालमुकुंद गौतम सहित छह लोगों को हत्या के प्रयास के मामले में दोषी करार देते हुए सात-सात साल के कठोर कारावास से दंडित किया है। इसके साथ ही तीन आरोपियों को साक्ष्य के आधार पर बरी कर दिया गया है। इस सजा से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इसकी वजह है इस बार गौतम का चुनाव लड़ना तय था, और उन्हें कांग्रेस बेहद मजबूत प्रत्याशी मानकर चल रही थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी। बालमुकुंद द्वारा दूसरे पक्ष के जिन 13 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया गया, उन सभी को भी साक्ष्य के अभाव में न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया।

चाणक्य व दधिचि मार्गदर्शक और सुपर स्टार
टीवी पर पान मसाला- गुटका और बनियान बेचने वाले हमारे सुपर स्टार नहीं है। बल्कि चाणक्य और दधिचि हमारे सुपर स्टार हैं। पुराने समय में ब्राह्मण – राजाओं को मार्गदर्शन दिया करते थे। आज भी उनकी प्रतिभा का सही उपयोग किया जाए तो हमारा देश सुपर पावर बन सकता है। समय आ गया है कि ऋषियों की संस्कृति को फिर से जीवित किया जाए। यह बात आईएएस नियाज खान ने अपने चर्चित उपन्यास ब्राह्मण दी ग्रेट के हिन्दी अनुवाद के विमोचन अवसर पर कही। खान ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि हम अंग्रेजों के कपड़े पहनकर घूम रहे हैं, जबकि हमारी सनातन संस्कृति अपने आप में बहुत बड़ी है।

स्मृति ईरानी ने की विपक्ष की तुलना भेडिय़ों से
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते रोज इंदौर में विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में जुटे विपक्षी दलों की ओर संकेत करते हुए कहा कि भेड़िए मिलकर भी अकेले शेर का शिकार नहीं कर सकते। उनका इशारा विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध एकजुट होने और घेराबंदी करने की ओर था। स्मृति ईरानी नौ वर्षों में मोदी सरकार के नारी सशक्तिकरण संबंधी कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखने आई थीं। उनका कहना है कि पटना में जो हुआ, उसके बारे में अंग्रेजी की एक कहावत है, जिसका अर्थ है कि भेड़िए मिलकर भी अकेले शेर का शिकार नहीं कर सकते।

विजय शाह की जुबान फिसली
वीरांगना रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा के दौरान शनिवार को प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह की जुबान फिसली और उन्होंने गांधी परिवार को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि वह वीरांगना जिसने अपने तीन साल के बेटे को राजगद्दी पर बैठाकर खुद युद्ध के मैदान में कूद पड़ी और कहां ये अपने बेटे पप्पू को प्रधानमंत्री बनाने वाली अम्मा! कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे रानी दुर्गावती की प्रतिमा के सामने चुनाव अभियान की शुरुआत कर रही हैं, उन्हें पहले कभी आदिवासी समाज के जननायकों की याद क्यों नहीं आई? शाह ने कहा कि इतिहासकारों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनेक वीरों के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने अंगुली कटाकर बलिदानी बनने वालों का महिमामंडन किया।