भोपाल/मंगल भारत। राज्य विधानसभा का पांच दिवसीय
मानसून सत्र अगले सप्ताह 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में शिव सरकार द्वारा तीन विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण विधेयक हुक्का बार पर प्रतिबंध को माना जा रहा है। इसके अलावा सरकार चार नए निजी विश्वविद्यालय प्रदेश में खुलने को लेकर निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक और चालू वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। यह लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का होगा। इसके लिए विनियोग विधेयक लाया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर चुके हैं। इसके लिए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम (कोटपा) 2003 में संशोधन करना पड़ेगा। इस नियम में बदलाव का प्रस्ताव राज्य सरकार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजा था, जिसे उनकी स्वीकृति मिल चुकी है। कानून बनने पर इसका उल्लंघन करने वाले को कम से एक वर्ष का कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड लगेगा। अधिकतम सजा तीन वर्ष तक हो सकती है।
इन योजनाओं पर खर्च होगी ज्यादा राशि: लाड़ली बहना योजना के लिए बजट में आठ हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया था। जून से प्रतिमाह 1250 करोड़ रुपये इसमें खर्च हो रहे हैं। ब्याज माफी के लिए 1600 करोड़, ई-स्कूटी के लिए 186 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। इसके अलावा अन्य योजनाओं के लिए राशि की आवश्यकता होगी।
20 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
इस बार प्रथम अनुपूरक बजट में ही बड़ी राशि की मांग इसलिए की जा रही है, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का यह अंतिम सत्र संभावित है। विस चुनाव की वजह से इस वर्ष शीतकालीन सत्र नहीं होगा। इसी सत्र में सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट लाती है। इस वजह से सभी विभागों की आवश्यकताओं का आंकलन कर 20 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी है। चुनावी वर्ष में सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए राशि का प्रविधान किया जाएगा।