विधायक के निशाने पर रही अपनी ही सरकार.
विधानसभा में बीते रोज भाजपा विधायक संजीव कुशवाह ने अपनी ही सरकार को घेरा और कहा कि रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रश्नकाल के दौरान कुशवाह ने रेत भंडारण के संबंध में अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दो रेत माफियाओं ने बड़े पैमाने पर रेत का अवैध परिवहन किया है। इसके प्रमाण होने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर पकडऩे के बाद तो खनिज अफसर उस पर चोरी का मुकदमा लाद देते हैं,पर यहां कई घनमीटर रेत का अवैध परिवहन हो गया और दो साल से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस मामले में उन्हें कांग्रेस का भी साथ मिला। इस पर मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आखिर जनार्दन सिंह की मूल विभाग में हो ही गई वापसी
मातहत इंजीनियर हेमा मीणा के कारण विवादों में आए मप्र पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के असिस्टेंट इंजीनियर जनार्दन सिंह को आखिर मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सिंह ने तकरीबन 15 साल से ज्यादा का वक्त प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में गुजारा है। जनार्दन का विवादों से नाता तब जुड़ा, जब उनकी मातहत हेमा मीणा के ठिकानों पर लोकायुक्त संगठन पुलिस ने छापा मारा था। इसकी जांच में खुलासा हुआ था, कि हेमा के पास जो आय से अधिक संपत्ति मिली है, वह संपत्ति उन्होंने अपने बॉस जनार्दन सिंह की कृपा से हासिल की है । लिहाजा उन्हें पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन से चलता कर दिया गया है। उन्हें उनके मूल विभाग पीडब्ल्यूडी में भेजा गया है।
बोले यादव, परीक्षाओं में गड़बड़ी की हो सीबीआई जांच
मध्यप्रदेश में हाल ही में ग्रुप- 2, सब ग्रुप- 4, पटवारी एवं अन्य पदों के लिए हुई परीक्षा में भाजपा नेताओं के निर्देश एवं देखरेख में जमकर धांधली हुई है, जिससे काबिल युवक-युवतियां चयनित होने के बजाय, भाजपा जिन्हें चाहती थी, उन्हें चयनित करवाया गया एवं मप्र फिर एक बार अपनी व्यापमं व्यवस्था के तहत काबिल युवाओं की भर्ती से महरूम रह गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने यह आरोप लगाते हुए इन अनियमितताओं की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए धांधली करने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। यादव ने इस संबंध में टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची साझा करते हुए कहा कि इस सूची को देखने पर एक बड़े घोटाले की आहट सुनाई देती है।
त्रिपाठी ने बनाई विंध्य जनता पार्टी!
विंध्य को अलग प्रदेश बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपना झंडा बुलंद कर रखा है। विधायक त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी को समर्थन देना शुरू कर सदस्यता अभियान भी शुरू करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा नई पार्टी विंध्य जनता पार्टी के नाम से बना ली गई है। जिसका हाल ही में रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है। विधायक त्रिपाठी का कहना है कि पहले सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद बैठकों का दौर चलेगा और विंध्य की जनता आगे की रणनीति तय करेगी। माना जा रहा है कि विंध्य जनता पार्टी के बैनर तले 30 से 40 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं।
राठखेड़ा ने सिंधिया को कृष्ण बताया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्रीकृष्ण की उपमा देने वाले प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के बयान पर विवाद शुरू हो गया है। बीते रोज यादव महासभा की ओर से कलेक्टोरेट में ज्ञापन देकर कहा गया कि मंत्री ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो पूरे प्रदेश में उनके पुतले जलाएंगे। दरअसल गुना में 7 जुलाई को आयोजित धाकड़ समाज के कार्यक्रम में राठखेड़ा के भाषण का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वे कह रहे हैं कि श्रीमंत इंसान नहीं, भगवान श्री कृष्ण हैं। इस बयान के सामने आने के बाद यादव महासभा के प्रधान महामंत्री बंटी यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि मंत्री को यह तक नहीं पता कि इंसान और भगवान में क्या फर्क होता है।