अब विधायक पर लगा आदिवासी की जमीन हड़पने का आरोप.
पेशाब कांड के बाद सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर अब कुछ आदिवासी परिवारों ने जमीन हड़पने के आरोप लगाए है। 75 साल के पड़ौसी आदिवासी रामसाह सिंह का आरोप है कि, विधायक के पिताजी अवध शरण यहां डेरा डालने आए थे। उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी। इसलिए अवध शरण को हमारे दादा ने अपने यहां स्थान दिया था। हमने उनको अपनी जमीन दी, घर बनवाया और फिर वो यहीं रहने लगे। उनका कच्चा घर आज भी यहां बना हुआ है। उनके पिताजी के दो बेटे थे। केदारनाथ और मार्कण्डेय। दोनों यहीं पढ़े- लिखे, राजनीति में आ गए फिर हमारी पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया। यह बात अलग है कि इसे विधायक विरोधियों का षड्यंत्र बता रहे हैं। उनका कहना है कि मैंने किसी की जमीन पर कब्जा नहीं किया है।
उडऩखटोलों से माननीय भरेंगे उड़ान
एक तरफ सरकार का खजाना खाली है, जिसकी वजह से वह कर्ज दर कर्ज ले रही है, तो दूसरी ओर चुनावी साल में मुख्यमंत्री और मंत्री निजी उडऩखटोलों से उड़ान भरने में सरकारी खजाने से 40 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। इसके लिए सरकार ने 12 निजी विमानन कंपनियों से अनुबंध किया है। इसके लिए बजट में पहले से 30 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया था, जिसे बढ़ाकर 40 करोड़ कर दिया गया है। इस बजट से विमानन कंपनियों को हवाई यात्रा का भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार के पास अभी कोई विमान नहीं है। 2020 में ग्वालियर में सरकार का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। किराए पर विमान लेने के लिए सरकार ने कई कंपनियों से अनुबंध किया है।
और मंत्री के सरकारी बंगले से कट गया चंदन का पेड़
रेसीडेंसी इलाके में चंदन चोरों ने मंत्री तुलसी सिलावट के शासकीय बंगले में घुसकर चंदन के पेड़ काट डाले। यही नहीं पास स्थित एक न्यायाधीश के बंगले में भी चोर घुसे और वहां से भी चंदन के पेड़ काटने की कोशिश कर डाली। पड़ोसियों के जागने पर उन्होंने शोर मचाया तो चोर भाग निकले। सयोगितागंज टीआई तहजीब काजी ने बताया कि घटना सोमवार सुबह की है। सिलावट के बंगले से चंदन का पेड़ काटकर ले जाने का प्रयास हुआ है। वहीं एक पेड़ कटा हुआ भी पड़ा मिला है। इस घटना से एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।
मान ना मान मैं तेरा मेहमान बनना पड़ गया भारी, हुए निलंबित
मान ना मान मैं तेरा मेहमान बनना एक अधिकारी को भारी पड़ गया है। उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है। यह अफसर हैं सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी संजय विजयवर्गीय । वे बिन बुलाए हाई प्रोफाइल पार्टियों में जाने के बाद वहां पर अपना रौब दिखाने में भी पीछे नहीं रहते थे। उन्हें अब आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने सस्पेंड कर दिया है। विजयवर्गीय के खिलाफ ये कार्रवाई बीते दिनों ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई मेडिकल कॉन्फ्रेंस में बिना आमंत्रण के जाने और फिर वहां के मैनेजर से जमकर बदसलूकी करने के बाद हुई है। इस घटना के बाद उनके खिलाफ ऐसी कई शिकायतें सामने आईं।
मां नर्मदा में क्रूज चलाने के विरोध में उमा
पूर्व सीएम उमा भारती ने नर्मदा नदी में क्रूज चलाने के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताई है। अब तक अवैध शराब के मुद्दे पर शिवराज सरकार की मुसीबतें बढ़ाती रहीं पूर्व सीएम ने अब नर्मदा नदी में क्रूज चलाने के प्रस्ताव को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उमा ने ट्वीट में लिखा कि हम क्रूज चलाने की सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने लिखा है कि आधा तो, अवैध खनन ने ही नर्मदा जी को निगल लिया अब और रही सही कसर क्या क्रूज से भी पूरी कर देंगे। यह विचार हमारा हो ही नहीं सकता, अगर यह कुविचार कुछ अधिकारियों के दिमाग में आया है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।