भाजपा विधायक ने सीएम के जिले को बताया आतंकी गढ़
बीजेपी के सीहोर विधायक सुदेश राय के विवादित बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। उन्होंने अपने एक बयान में सीएम के गृह जिले सीहोर को आतंकवाद का गढ़ दिया। विवादित बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा से कई सवाल पूछे हैं। मप्र कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जवाब मांगते हुए विधायक से बता माफी मांगने की मांग की है, उनका कहना है कि अगर विधायक सीहोर को आतंकवाद का गढ़ बता रहे हैं। तो यह शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है। ज्ञात हो कि सीहोर में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक सुदेश राय ने कहा था कि सीहोर में भी आतंकवाद था। सीहोर शहर भी आतंकियों का क्षेत्र कहलाता था।
अब हाईकोर्ट के आदेश के लिए अंग्रेजी जरूरी नहीं
प्रदेश और देश के लोगों को हिंदी भाषा में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश पढ़ने को मिलेंगे। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने हिंदी में अनुवाद करके बीते रोज चार आदेश अपलोड किए हैं। जल्द ही यह व्यवस्था ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर खंडपीठ में नियमित तौर पर शुरू हो जाएगी। हिंदी में प्रसारित होने वाले आदेश अभी एप्रूव फॉर रिपोर्टिंग और लेड डाउन जजमेंट होंगे। इस तरह के आदेशों में कानून की व्याख्या की जाती है और वे ज्यादा लोगों को प्रभावित करते हैं। दरअसल, वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की भाषा अंग्रेजी है, अधिकतर बहस अंग्रेजी में होती हैं और जो आदेश निकलते हैं ,वे भी अंग्रेजी में ही होते हैं। देश की अधिकांश आबादी को अंग्रेजी पढ़ने समझने में दिक्कत होती है और दूसरों का सहारा लेना पड़ता है।
भार्गव ने अब घुमाए मुगदर
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर बेहद चर्चा में बने हुए हैं। 71 साल के भार्गव कुछ दिन पहले सार्वजनिक रूप से तलवारबाजी करते नजर आए थे। अब उनका गढ़ाकोटा के जिम में मुगदर घुमाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। भार्गव का कहना है कि मैं आंकड़ों से जुड़ा रहा हूं। एक जुलूस के दौरान लोगों ने तलवार चलाने को कहा तो मैंने तलवार चलाई। इसी तरह जिम में मुगदर दिखे तो वह भी घुमाकर देख लिए हैं।
मुस्लिम व ईसाई व्यापारियों पर गांव में प्रवेश पर रोक
मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों का प्रवेश करना प्रतिबंधित। कृपया व्यापारी आधार कार्ड लेकर ही गांव में प्रवेश करें। यह सूचना अशोकनगर जिले की ग्राम पंचायत धौरा धतुरिया में लगाई गई। ग्रामीणों ने मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों के गांव में आने पर प्रतिबंध को लेकर पोस्टर व बैनर लगा दिए हैं। प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो स्थानीय प्रशासन ने बीते रोज उक्त पोस्टर हटवा दिए। पुलिस का कहना है कि गांव में इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे। सूचना मिली तो हम नायब तहसीलदार के साथ गांव में गए। वहां लोगों को समझाइश दी है कि इस तरह के पोस्टर न लगाएं।