सरहंगो द्वारा भूमि स्वामी को दी की जान से मारने की धमकी. रामपुर नैकिन.

मंगल भारत रामपुर नैकिन. सीधी जिले के रामपुर नैकिन नगर के निवासी मंगलेश्वर प्रसाद सोनी द्वारा थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की गई है.

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मंगलेश्वर प्रसाद ने बताया कि आवेदन पत्र में दी गई उक्त जमीन क्रमांक पर मेरा वर्षों से कब्जा दखल चल रहा है.
जिस पर कई फलदार वृक्ष लगे हुए हैं.
मेरे पड़ोस के रहने वाले शिव प्रसाद सोनी एवं रमाकांत सोनी द्वारा आज सुबह मेरे उक्त आवेदन पत्र पर दिए गए राज्य क्रमांक पर उक्त व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य कार्य किया जिसका मैंने विरोध करते हुए कहा तो इन लोगों द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी तक दी गई जिसके शिकायत उक्त थाने में कर दी है यही है एवं न्याय की गुहार लगाई गई है.