भोपाल/मंगल भारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27
अगस्त को सवा लाख लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देंगे। रक्षा बंधन से तीन दिन पहले मुख्यमंत्री सवा करोड़ लाड़ली बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे। इसके लिए जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से एक लाख से अधिक बहनें पहुंचेंगी, जिनसे मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे। वहीं प्रदेशभर से सवा करोड़ बहने भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगी।
दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 27 अगस्त को बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा मिलने वाला है, इस दिन महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि इस दिन सीएम लाड़ली बहनों से संवाद के बाद राशि बढ़ाने के संबंध में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं या फिर बहनों को दूसरी कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं। सीएम शिवराज सिहं चौहान 27 अगस्त को जम्बूरी मैदान भोपाल में अपनी सवा करोड़ लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे इस दौरान वे लाड़ली बहना योजना में बढ़ोतरी की सौगात भी देंगे। यह राशि 250 रुपए लेकर 500 रुपए तक हो सकती है। उनके मोबाइल नंबर पर राखी बांधने का फोटो उसी वक्त भेज दिया जाएगा।
राजधानी के पास के जिलों से आएंगी बहनें
27 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 जिलों से एक लाख बहनों को जंबूरी मैदान लाने की जिम्मेदारी कलेक्टरों व महिला बाल विकास विभाग को दी गई है। सबसे अधिक 30 हजार बहनें भोपाल जिले से शामिल होंगी। इसके बाद 15-15 हजार बहनें सीहोर, रायसेन व विदिशा जिले से आएंगी जबकि राजगढ़ से 7 हजार, नर्मदापुरम से 5 हजार, देवास व इंदौर से 4-4 हजार, उज्जैन से 3 हजार व सागर जिले से 2 हजार लाड़ली बहनें कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई और जिलों से बहनों के प्रस्ताव आए हैं, किंतु निर्णय यह लिया गया है कि उतनी ही संख्या में बहनों को जंबूरी मैदान बुलाया जाए, जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं आए। भोपाल के अलावा 50 से 100 किमी से आने वाली बहनों के लिए भी इसी तरह के इंतजाम हैं। कोशिश यह हो रही है कि उन जिलों से ही लाड़ली बहनों को ले आया जाए, जहां की दूरी 3 से 4 घंटे के सफर से ज्यादा नहीं हो। बहनों को 10 जिलों से भोपाल ले आने उनके खान- पान की व्यवस्था से लेकर किसी तरह की असुविधा नहीं होने पाए इसके लिए सभी तरह के समुचित इंतजाम किए जा रहे है।